मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्रतापपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू…

raipur@khabarwala.news

रायपुर 07 मई 2022 :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्रतापपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू

पानी की कमी भूजल स्तर में कमी को दूर करने विशेष घ्यान दे

नरवा के काम तेज़ी से पूरे करे

हेलीकाप्टर से आते समय देखा एक नाला सुख गया है पर ट्रीट मेन्ट वाला नाला पानी युक्त है।

जिनका 13 दिसंबर 2005 के पहले से कब्जा है उन सभी को फारेस्ट लेंड पट्टा मिल जाये

राजश्व विभाग की शिकायतें है उन्हें दूर करे

पटवारी की शिकायते ज्यादा है

आवर्ती चराई के लिए पहाड़ी ,बस्ती से दूर गौ ठान बन रहे है — इस पर धयान दे। सही जगह बने।

गौठान योजना ने गड़बड़ी या लापरवाही बरदास्त नही

यदि किसी गरीब को राशन कार्ड न मिले तो ये हमारी गलती है।

यदि कोई समस्या है तो अधिकारियों को अवगत कराइये

जनता के प्रति जवाबदेह बनिये: काम मे मुस्तेदी लाये जनता के प्रति जबाजदेह बने

लोगों से उनकी भाषा मे बात करिए उनको अच्छा लगेगा

गुड गवर्नेंस का यही तरीका है।

प्रतापपुर में सरकारी बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग रहना चाहिए

रायपुर शहर के बाद पहला जिला जहां 800 फ़ीट में पानी नहीं। वाटर रिचार्जिंग में ध्यान दें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *