raipur@khabarwala.news
छत्तीसगढ़ में एक और जहां आज मजदूर दिवस मनाया जा रहा है वहीं आज एक बात सामने आ रही हैं जो मजदूरों के अधिकारों के नाम पर कभी कभार हल्ला करने वाले तथाकथित नेता और तथाकथित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे का एक सच उजागर हुआ है। आपको बता दें को एक न्यूज पेपर के सह संपादक को अपने जन्म दिन और 26 जनवरी के नाम पर अलग – विज्ञापन खुद देकर उसे पेपर में छपवाने की बात कही तथा उसका भुगतान भी खुद करने की बात कही गई थी लेकिन इन तथाकथित नेता के द्वारा जब फ्री में पब्लिसिटी मिल गई तो अब उनका मनशा पैसे देने से बदल गया है,और जब उक्त समाचार पत्र द्वारा अपना पैसा मांगा जा रहा है तो दीपक दुबे के पेट में दर्द चालू हो गया है क्योंकि ये तो मुफ्तखोरों के जैसे फ्री में पब्लिसिटी चाहने वाले में से हैं जिनको बस अपना नाम बनाना है और कुछ नही।
मजदूर हित में लंबी लंबी फेकने वाले प्रदेश अध्यक्ष को नही जानते मजदूर।
इंटक के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त में बताया की जैसा की हम आपको बता रहे हैं की ये दीपक दुबे जो इंटक का अपने को प्रदेश अध्यक्ष बताया है उसको एक मजदूर भी ठीक से नही जानते,और वो सिर्फ अपनी फ्री की पब्लिसिटी करने में लगा रहता हैं और मजदूरों के हित में इसका कोई योगदान उन्हें ज्ञात नही हैं।
नौकरी के नाम पर इसके पार्टी के लोग दूसरे लोगों से लेते हैं पैसा।
मिली जानकारी के आधार पर दीपक दुबे के लोग दूसरे लोगों को नौकरी का झांसा देकर पैसा लेते हैं और बहुत सारे लोग हैं जिनकी नौकरी अबतक नही लगी है,और ना ही उनके पैसे लौटाए गए हैं।
खैर दीपक दुबे जो अपने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत है ऐसे व्यक्ति को किसी से विज्ञापन लगवाकर फिर उन्हे पैसे ना देना बेहद शर्मनाक है और दीपक दुबे जैसे लोगों के ऐसे कु कृत्य से पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही है,और साथ में ऐसे मुफ्तखोर और फ्री पब्लिसिटी वाले नेता की करतूत सामने आ रही है, क्योंकि इन्होंने अपनी स्वेक्ष से उक्त समाचार पत्र को विज्ञापन दिया था जिसके प्रमाण न्यूज पेपर के स्वामी के पास उपलब्ध हैं फिर भी ये लोग ऐसे हैं जिनके बारे में जितना लिखा जाय काम ही होगा । समझने ने बात तो यह है की ये लोग न्यूज वालों के साथ ऐसा कर रहे हैं तो फिर आम जनता के साथ क्या करेंगे यह कहने की जरूरत नहीं है,ये सिर्फ अपनी तरक्की और पब्लिसिटी के लिए ही काम करते हैं ऐसा इनकी करतूतों से समझ में आ रहा है।