बदलता दन्तेवाड़ाः नई तस्वीर : नल जल योजना से बदल रही गावों की तस्वीर…

raipur@khabarwala.news

घर-घर मिल रहा शुद्ध पेयजल

दंतेवाड़ा, 29 अप्रैल 2022: दंतेवाड़ा जिला आदिवासी बाहुल्य वाला क्षेत्र है जहां भौगोलिक बनावट अलग-अलग तरह की चुनौतियां खड़ी होती हैं। नल जल योजनान्तर्गत सबको पानी की समान उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बस्तियों के हर घर तक नल का कनेक्शन पहुंचा जा रहा है जिसके तहत सबको साफ पानी की सुविधा उपलब्ध हो रही है. सभी लोगों को पाइप के जरिए साफ पीने का पानी मुहैया कराई जा रही है। योजना के गांवों में शीघ्रता से क्रियान्वयन होने से ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल रहा है। लोग अब वो दिन भूल गये हैं जब बूंद-बूंद पानी के लिए उनको कई मील दूर जाना पड़ता था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला दन्तेवाड़ा के चारों विकासखण्डों के पूर्व में पूर्ण व प्रगतिरत 53 ग्रामों की नल जल योजनाओं को रेट्रोफिटिंग योजनाएं के माध्यम से व शेष 172 ग्रामों की एकल ग्राम योजनाएं बनाई जा रही है। जल जीवन मिशन अन्तर्गत मुख्यतः पाईप लाईन विस्तार उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्य, सोलर आधारित उच्च स्तरीय टंकी एवं घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य किया जाना है। जिससे जिले के कुल 225 ग्राम के 219422 जनसंख्या से कुल 48216 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से लाभान्वित होंगे। वर्तमान में क्रमशः विकास खण्ड दन्तेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा एवं कटेकल्याण आते हैं जल जीवन मिशन अंतर्गत कुल 225 ग्रामों में से 165 ग्रामों का स्वीकृति प्राप्त कर 160 ग्रामों का निविदा आमंत्रित कर 78 ग्रामों का कार्यादेश जारी कर 69 ग्रामों का कार्य प्रगतिरत है जिसके तहत 10466 घरेलू नल कनेक्शन पूर्ण कर जल प्रदान किया जा रहा है तथा 5 ग्रामों का कार्य पूर्ण किया गया है ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्ति करते हुए उनके संपर्क नंबर जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *