कोविड-19 से बचाव का उपाय है टीकाकरण, सतर्कता है बहुत जरूरी…

raipur@khabarwala.news

– कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने को कोविड नियमों का पालन करने की अपील

बिलासपुर, 28 अप्रैल, 2022, कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 12-14, 15-17, 18-44 आयुवर्ग एवं 45 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में 24 अप्रैल तक की स्थिति में प्रथम डोज ( सभी आयु वर्ग ) 93.71 प्रतिशत, सेकंड डोज (सभी आयुवर्ग) 85.17 प्रतिशत तथा प्रीकॉशन डोज 13.97 प्रतिशत लोगों को लगाया जा चुका है। बावजूद इसके कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जहां मास्क की अनिवार्यता का आदेश जारी किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से कोविड संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया “कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को कोविड नियमों का पालन करते हुए ही कम किया जा सकता है। जिसमें मास्क पहनना और हाथों को साबुन से बार-बार धोना या सेनिटाइज करना बहुत जरूरी है। जिला अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले लोगों से कोविड नियमों का पालन करने के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण की अपील की जा रही है। साथ ही साथ मास्क पहनने, सार्वजिनक स्थानों पर जाने पर फेस कवर करने, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने तथा थोड़ा भी तबियत खराब लगे तो तुरंत डॉक्टरों का परामर्श लेने को कहा जा रहा है। साथ ही साथ कोविड टीकाकरण भी जिले में व्यापक रूप से किया जा रहा है। “

24 अप्रैल तक जिले में टीकाकरण की स्थिति- जिला कंसल्टेंट हमित कश्यप ने बताया “लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने में टीकाकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। जिले में कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर टीकाकरण कराया जा रहा है। कोविड-19 टीकाकरण के लिए बिल्हा, कोटा, मस्तुरी तखतपुर एवं बिलासपुर में प्रति दिवस लक्ष्य निर्धारित कर विभिन्न आयुवर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 24 अप्रैल तक की स्थिति में सभी आयुवर्ग के 14.36 लाख लोगों को प्रथम डोज यानि 93.71 प्रतिशत, सभी आयुवर्ग के 13.05 लाख लोगों को सेकंड डोज यानि 85.17 प्रतिशत तथा 30, 249 लोगों को प्रीकॉशन डोज यानि 13.97 प्रतिशत लोगों को टीकाकृत किया गया है और यह क्रम लगातार जारी है। “उन्होने कहा “जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है या ऐसे लोग जिन्होंने सभी डोज नहीं लगवाएं हैं , वह छूटे हुए लोगों से यथाशीघ्र कोविड का टीका लगवाने की अपील की है। साथ ही 12 से 17 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों से कोविड का टीका अपने बच्चों को अवश्यक यथाशीघ्र लगवाने की अपील की जा रही है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *