raipur@khabarwala.news
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने समारोह आयोजित कर पदोन्नत अधिकारी व जवानों को लगाया स्टार व लाल फित्ती।
डीआरजी के सब इंस्पेक्टर यशवंत श्याम बने इंस्पेक्टर।
नक्सल उन्मूलन कार्यों में अदम्य साहस का परिचय देने पर दिया गया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन।
कोंडागांव: दिनांक 27.04.22 को पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश से कोंडागांव जिले के 06 अधिकारी एवं जवानों को क्रम से पूर्व पदोन्नति देने हेतु अनुमति प्रदान की गई थी।
आज दिनाँक 28.04.22 को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समारोह आयोजित कर डीआरजी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री यशवंत कुमार श्याम को स्टार लगाकर इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक उसारू राम कोर्राम को प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक मनीष कुमार मरकाम को आरक्षक से प्रधान आरक्षक, आरक्षक गिरधारी लाल सोम को आरक्षक से प्रधान आरक्षक, आरक्षक लखन लाल नाग को आरक्षक से प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक संतोष कुमार वट्टी को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने पदोन्नत अधिकारी एवं जवानों को शुभकामनाएं दी।
ज्ञात हो कि उपरोक्त पदोन्नत अधिकारी एवं जवानों ने विगत वर्षों में नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में लगातार कार्य करते हुए अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया है। जिस हेतु इन्हे पुलिस रेगुलेशन के पैरा 70(क) मैं वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत कर्म से पूर्व पदोन्नति दी गई है।
स्टार सेरेमनी समारोह मे एडिशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल, डीएसपी श्री निमितेश सिंह परिहार, डीएसपी श्री सतीश कुमार भार्गव, रक्षित निरीक्षक श्री मनीष राजपूत, निरीक्षक श्री भापेंद्र साहु एवं निरीक्षक श्री डीपी नाग उपस्थित रहे।