raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण वैशाख अमावस्या के दिन लग रहा है। ज्योतिष और धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण को एक अशुभ समयावधि के रूप में देखा जाता है। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान सूर्य राहु ग्रह से पीड़ित हो जाते हैं।
30 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण
साल का पहला का सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल की आधी रात के बाद लगेगा और यह 1 मई को सुबह तड़के खत्म होगा। साल का पहला ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जो मेष राशि में लगेगा। सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल की मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से लेकर 1 मई सुबह 4 बजकर 07 मिनट तक रहेगा।
कहां-कहां लगेगा सूर्य ग्रहण
30 अप्रैल को शनिवार का दिन पड़ रहा है। बता दें कि 30 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। आंशिक होने के कारण भारत में सूर्य ग्रहण का प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। यह ग्रहण अटलांटिक, अंटार्कटिका, दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से और प्रशांत महासागर में ही देखने को मिलेगा।