raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली 26 अप्रैल: देश में पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस के 2 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। भारत में मंगलवार (26 अप्रैल) सुबह 8 बजे के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,483 नए कोविड-19 संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं।
हालांकि ये पिछले दिन (25 अप्रैल) के 2,541 मामलों की तुलना में थोड़ा कम है। देश में इस दौरान एक दिन में 1,970 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
Covid 19 India Update: एक हफ्ते में दोगुने हुए कोरोना केस,12 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन |
बीते 24 घंटों में 1,399 कोविड से संबंधित मौतों की भी सूचना दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 1,347 कोविड-सकारात्मक रोगियों की संख्या को दर्शाने के लिए असम से रिपोर्ट किए गए थे, जिनकी मृत्यु अन्य कारणों से हुई थी। राज्य ने पिछले 24 घंटों में शून्य कोविड से संबंधित मौतों की सूचना दी।
देश में एक्टिव केसों की संख्या 15,636
खत्म हुए पिछले 24 घंटों में 2,483 नए कोरोना वायरस एक्टिव केस 16,522 से घटकर 15,636 हो गए है। जबकि सकारात्मकता दर घटकर 0.55 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,62,569 है। वहीं कुल रिकवरी केसों की संख्या 4,25,23,311 है।
कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 5.23 लाख
देश में कोरोना से हुई अब तक कुल मौतों की संख्या 5 लाख 23 हजार 622 हो गई है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,87,95,76,423 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं अब तक 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।