कोरोना की चौथी लहर ने पकड़ी रफ्तार : 24 घंटे में 2500 से अधिक मामले, एक्टिव केस 15 हजार के पार…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के रफ्तार फिर एकबार बढ़ती हुई दिख रही है। रोज नए मामले बढ़ रहे हैं। अगर यह रफ्तार जारी रही तो एक नई लहर की चपेट में देश फिर आ सकता है। आपको बता दें कि ओमिक्रॉन की वजह से देश में तीसरी लहर आई थी, जो कि दूसरी की तुलना में कम खतरनाक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2527 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौर 1656 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी।

देश में फिलहाल 15079 एक्टिव केस हैं, जो कि महज 0.04 प्रतिशत है। वहीं, राहत देने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत के करीब है। अभी तक 4,25,17,724 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। कल 4,55,179 सैंपल की जांच की गई।

आपको बता दें कि भारत में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। अभी तक वैक्सीन की 187.46 खुराक लोगों को दी जा चुकी है। इसमें पहली, दूसरी और बूस्टर डोज तीनों के आंकड़े शामिल हैं।

 

दिल्ली में सबसे अधिक मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले सबसे अधिक बढ़ रहे हैं। कल यहां संक्रमण के 1,042 नये मामले सामने आए। साथ ही महामारी से एक दिन में दो लोगों की मौत भी गई है। दिल्ली में संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *