जागो ग्राहक जागो: मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना, टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ग्राहक…

www.khabarwala.news

schedule
2022-04-16 | 04:32h
update
2022-04-16 | 04:32h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जागो ग्राहक जागो: मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना, टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ग्राहक…

raipur@khabarwala.news

मीरजापुर : मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर अब दुकानदार को पांच हजार रुपया तक जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर दुकानदार आपको गत्ते के डिब्बे के साथ मिठाई तौलकर देता है तो तत्काल आप इसकी शिकायत करें, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

सामानों की घटतौली की शिकायत को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है। घटतौली करने वालों के खिलाफ बाट माप विभाग ने कार्रवाई की रणनीति बनाई है।

बाजार में सामान खासकर मिठाई लेते समय काफी दुकानों पर देखा जाता है कि जितनी महंगी मिठाई होती है, उतना ही डिब्बे का मूल्य लगता है। यह खेल काफी समय से चल रहा है। खासकर त्योहारों के समय तो मिठाई की मांग बढ़ने पर मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तौलने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे डिब्बे का वजन अगर 50 से 100 ग्राम है तो ग्राहक को इतनी मिठाई लगभग दो या तीन पीस मिठाई कम मिलती है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा अभियान चलाकर घटतौली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है।

ऐसे करें शिकायत

दुकानदार गत्ते के डिब्बे में या कम सामान देता है तो ग्राहक टोल फ्री नंबर अथवा कार्यालय में सीधे शिकायत कर सकते हैं। बाट माप अधिकारी महेंद्र गुप्ता ने बताया कि घरेलू गैस की आपूर्ति से संबंधित शिकायत उपभोक्ता खाद्य एवं रसद विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800150 और उपभोक्ता संरक्षण बाट-माप विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805512 पर दर्ज करा सकते हैं। पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

घटतौली में 10 दुकानदारों पर कार्रवाई

 

वर्तमान समय में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। बाट माप अधिकारी महेंद्र गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में डिब्बे सहित मिठाई तौलने पर ही लगभग 10 दुकानों का चालान किया जा चुका है।

 

दुकानदार द्वारा मिठाइयों के साथ डिब्बे का वजन नहीं तौला जाना चाहिए

 

दुकानदार द्वारा मिठाइयों के साथ डिब्बे का वजन नहीं तौला जाना चाहिए। अगर कोई दुकानदार कम तौलता अथवा डिब्बे सहित तौलता है तो उसकी शिकायत कर सकते हैं। संबंधित के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.10.2024 - 08:08:54
Privacy-Data & cookie usage: