गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्तम शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने लगातार कार्य कर रही है राज्य सरकार : राजस्व मंत्री – www.khabarwala.news

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्तम शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने लगातार कार्य कर रही है राज्य सरकार : राजस्व मंत्री

www.khabarwala.news

schedule
2022-04-11 | 16:07h
update
2022-04-11 | 16:07h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्तम शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने लगातार कार्य कर रही है राज्य सरकार : राजस्व मंत्री
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्तम शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने लगातार कार्य कर रही है राज्य सरकार : राजस्व मंत्री – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 11 अप्रैल 2022:प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्तम शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस दिशा में विगत 03 वर्षो में अनेक उपलब्धियॉं हासिल की गई हैं। उन्होने कहा कि गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर सकें, उन्हें उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो, इस हेतु राज्य सरकार ने जगह-जगह पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं तथा उच्च स्तर की शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

Advertisement

उक्ताशय के विचार राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बालको नगर सेक्टर-3 में छात्राओं को सायकल वितरण के कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने छात्राओं को सायकलों का वितरण किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि आज इस विद्यालय में अच्छी क्वालिटी की सायकलों का वितरण छात्राओं को किया जा रहा है, छात्राओं को सायकल उपलब्ध हो जाने से उन्हें घर से विद्यालय व विद्यालय से घर आने जाने में काफी सहूलियत हो जाएगी, उनके श्रम एवं समय की बचत होगी, जिसका उपयोग वे अपने अध्ययन कार्यो में कर सकेंगी। उन्होने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप खूब पढ़े, आगे बढे़ तथा जिले व प्रदेश का नाम रौशन करें। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि नगर निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सभी विद्यालयों का जीर्णोद्धार, उन्नयन एवं वहॉं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जाएगा, इस दिशा में कायवाही की जा रही है।

इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन मंे कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल क्षेत्र के सर्वागीण विकास के साथ-साथ कोरबा में शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के लिए लगातार मार्गदर्शन व योगदान प्रदान कर रहे हैं, उन्ही के प्रयास से निगम के वार्ड क्र. 01 में 07 करोड़ रूपये की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भव्य भवन निर्मित हो रहा है, निगम क्षेत्र में स्थित सभी विद्यालयों के जीर्णोद्धार व मरम्मत तथा वहॉं पर अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल दृढ़संकल्पित हैं। उन्होने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि कोरबा के विकास के लिए उनका लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप हम अपने कार्यो में सफल हो रहे हैं।

सायकल वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के अभिभावकगण काफी संख्या में उपस्थित थे, अभिभावकगणों ने छात्राओं को निःशुल्क सायकल उपलब्ध कराने के लिए तथा अपने हाथों से उन्हें सायकल प्रदान करने के लिए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनोकांता पाल ने विद्यालय के संबंध में अपना विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा वहॉं अध्ययन, अध्यापन कार्यो व प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अजय जायसवाल, पूर्व पार्षद श्री महेश अग्रवाल, श्री बद्रीकिरण, शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री प्रभात डडसेना, श्री दुष्यंत शर्मा, उप प्राचार्य श्री एन.के.राठौर सहित काफी संख्या में अभिभावकगण व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
26.03.2025 - 18:34:23
Privacy-Data & cookie usage: