छत्तीसगढ़ महतारी महाविद्यालय भखारा में शक्ति टीम ने छात्राओं को दी गई अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी…

raipur@khabarwala.news

झानू नागेश/धमतरी:

धमतरी पुलिस*-11-04-22

● *छत्तीसगढ़ महतारी महाविद्यालय भखारा में शक्ति टीम ने छात्राओं को दी गई अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी*

 

● *छत्तीसगढ़ महतारी महाविद्यालय भखारा के छात्राओं के मोबाईल में कराया गया अभिव्यक्ति एप डाउनलोड*

 

● *महिला अपराध रोकने धमतरी पुलिस चला रही मुहिम,अभिव्यक्ति ऐप के जरिए महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी सुरक्षा*

 

● *पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर लगातार शक्ति टीम द्वारा स्कूल,कॉलेज,संस्था, कार्यालयों में जाकर महिला एवं बालिकाओं को किया जा रहा है जागरूक*

 

पुलिस अधीक्षक धमतरी *श्री प्रशांत ठाकुर*, के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं डीएसपी(आई.ई.यू.सी.ए.डब्ल्यू.) श्रीमती सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में शक्ति टीम प्रभारी श्रीमती रीना कुजूर के नेतृत्व में लगातार महिला एवं बालिकाओं को “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज छत्तीसगढ़ महतारी महाविद्यालय भखारा के छात्राओं को शक्ति टीम ने अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।

 

महिला अपराध की रोकथाम को लेकर धमतरी पुलिस कि शक्ति टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज,संस्था, शासकीय कार्यालयों में जागरूकता अभियान चला रही है।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने अभिव्यक्ति ऐप तैयार किया है. अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी।

ऐप एसओएस फीचर या पैनिक बटन से लैस है,बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी।

 

अभिव्यक्ति ऐप के जरिए पुलिस के पास महिलाएं कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकेंगी।

 

शक्ति टीम ने अभिव्यक्ति ऐप इस्तेमाल करने के बारे में स्कूल, कॉलेज जाकर मौजूद छात्राओं को सतर्कता संबंधी जानकारी दे रही है।

इस बीच छात्राओं को पुलिस सहायता के नियम संबंधी पॉम्पलेट भी बांटा जा रहा है, ताकि उन्हें कानून की जानकारी हो सके।

 

जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं को धमतरी पुलिस के शक्ति टीम ने अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।

यह ऐप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं की जागरूकता और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए बनाया गया है।

 

शक्ति टीम द्वारा बताया कि सबसे पहले प्लेस्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप साइन इन और मोबाइल नंबर से डाउनलोड किया जा सकता है, प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी आएगा, ओटीपी से ऐप वेरिफाई होगा।

 

शक्ति टीम ने छत्तीसगढ़ महतारी महाविद्यालय भखारा के छात्राओं को जागरूक करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के अपराध के बारे में बताया, कि किस तरह महिला अपराध होने पर अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से समाधान किया जा सकेगा, यह ऐप बहुत ही अच्छा है. इसकी जानकारी हम दूसरों को भी देंगे, ताकि महिला संबंधी होने वाले अपराध का तुरंत समाधान हो सके।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में शक्ति टीम कि महिला आरक्षक तनुजा कंवर,म.आर.-लक्ष्मी नागवंशी,म.आर.- लक्ष्मी कुर्रे

चालक – सुशील प्रसाद यादव एवं

छत्तीसगढ़ महतारी महाविद्यालय भखारा के प्राध्यापकगण सहित कॉलेज के छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *