प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का किया गया सामान्य जांच …

www.khabarwala.news

schedule
2022-04-07 | 12:01h
update
2022-04-07 | 12:01h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का किया गया सामान्य जांच …

raipur@khabarwala.news

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशेष

पेड़ पौधे रोपण के लिए श्रीमती नमिता यादव के द्वारा किया गया प्रेरित 

घनश्याम यादव/देवभोग @खबरवाला न्यूज :- 

इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण, प्रदूषण और कई खतरनाक बीमारियों से जूझ रही है. ऐसे में अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है. यही वजह है कि इसका महत्‍‍व और भी बढ़ गया है. इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य (Our planet, our health)’ है.

 

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना सन् 1948 में इसी तारीख को गई थी। वर्ष 1950 में 7 अप्रैल को पहली बार विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया था।

Advertisement

 

“विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला गरियाबंद, देवभोग विकासखण्ड के अन्तर्गत सी एच ओ अस्पताल खुटगांव में पदस्थ श्रीमती नमिता यादव के द्वारा प्राथमिक विद्यालय में जाकर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बच्चों का रक्तचाप तथा मधुमेह का सामान्य जांच किया तथा बच्चों को वनस्पति पेड़ पौधे रोपण के लिए प्रेरित कर कहा कि पृथ्वी को बचाये रखने के लिए पेड़ , पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। हम पेड़ पौधों के बिना जीवित नहीं रह सकते है। पेड़ -पौधों से हमें अनगिनत और बहुमूल्य चीज़ें प्राप्त होती है। हमारी कई ज़रूरतों को पेड़ पौधे पूरा करते है।वनस्पति पेड़ पौधे,आक्सीजन देकर हमें जीवन प्रदान करती हैं। कारण कि बिना आक्सीजन के हम जीवित रह ही नहीं सकते और पेड़-पौधे यही जीवनदायिनी आक्सीजन छोड़ते हैं। वे हमारे द्वारा छोड़ी गई विषैली गैस कार्बन-डाइ-आक्साइड को ग्रहण करते हैं। कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो रात में भी आक्सीजन छोड़ते हैं। पीपल, नीम, तुलसी, एलोवेरा, एक्समस कैक्टस, सर्पेन्टाइल (स्नेक प्लांट), आर्चिड्स, आरेंजग्रेवेरा आदि ऐसे पेड़-पौधें हैं जो रात में भी आक्सीजन छोड़ते हैं।

 

आगे उन्होंने कहा कि “भागदौड़ की जिंदगी में हम अपने लिए समय ही नहीं निकल पाते हैं। शरीर का स्वस्थ होना ही सबसे बड़ी सेहत होती है साथ ही मन को भी स्वस्थ रखना चाहिए। जिसके लिए नियमित रूप से योग करना चाहिए । नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच भी कराते रहना चाहिए, शासकीय अस्पतालों में यह सुविधाएं उपलब्ध है। चालीस वर्ष से अधिक आयु के लोगों को साल में कम से कम दो बार अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्य करवानी चाहिए जिसमें मधुमेह, हृदय, नेत्र जांच, स्तन कैंसर की जांच प्रमुख हैं| इन सामान्य जांच करा लेने से बड़ी बीमारियों का खतरा समय रहते टल जाता है ।

 

विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य और स्वास्थ्य-संबंधी चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनका कैसे प्रबंधन किया जाए, इसके लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई है हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होता है जिन पर कई विषयों के साथ तत्काल ध्यान देने की जरूरत होती है।

इसका मकसद यही है कि दुनिया में हर व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हो और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. साथ ही इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और इससे जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करना भी है. स्वास्थ्य के मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता (Awareness) बढ़ाने के उद्देश्‍य से डब्लूएचओ (WHO) के नेतृत्व में हर साल दुनिया भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. साधारण शब्दों में कहें तो इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों की हेल्थ के लेवल को ऊंचा उठाना और लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक करना है. हर व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ रहे और उसे अच्छे इलाज की सुविधा मिल सके. साथ ही लोग जागरूक हों, ताकि दुनिया भर में फैली गंभीर बीमारियों की रोकथाम की जा सके.

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.11.2024 - 14:29:13
Privacy-Data & cookie usage: