नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर 65.22 लाख रूपए के विकास कार्य स्वीकृत…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 06 अप्रैल 2022:आरंग विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं से सम्बन्धित विभिन्न कार्यो के लिए 65.22 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति नगरीय प्रशासन मंत्री की पहल पर दी गई है।

जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार ग्राम बोरिद में सीसी रोड,़ तथा सिचाई के लिए नाली निर्माण कार्य हेतु 17 लाख 99 हजार रुपये, ग्राम दरबा में चहुल तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये तथा ग्राम चोरभट्ठी में नया तालाब गहरीकरण हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये स्वीकृत किया है। ग्राम धोबभट्ठी में सड़क उन्नयन कार्य हेतु 08 लाख 80 हजार रुपये, पिरदा खार तक सड़क उन्नयन कार्य हेतु 06 लाख 62 हजार रुपये, ग्राम रीवा में नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य हेतु 03 लाख 35 हजार रुपये, ग्राम डुमहा में डबरी निर्माण हेतु 02 लाख 94 हजार रुपये, ग्राम गनौद में टार नाली निर्माण एवं 03 नग पाईप पुलिया के लिये 02 लाख 24 हजार रुपये, तथा मिट्टी सड़क निर्माण एवं 1 पुलिया के लिये 02 लाख 89 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है।

आरंग क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, श्री कोमल सिंह साहू, पंचायत सदस्य श्री केशरी मोहन साहू, श्री माखन कुर्रे, श्रीमती अनिता थानसिंग साहू, दुर्गा रॉय, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता, श्री डूमेन्द्र साहू, जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति चंद्रशेखर साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने हर्ष व्यक्त किया है और मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *