raipur@khabarwala.news
रायपुर। अभी गर्मी बनी रहेगी और किसी भी प्रकार से राहत के आसार नहीं है। एक्यूवेदर के अनुसार, सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। रायपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। वहीं, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। स्काइमेट के मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि अभी 15 अप्रैल तक गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है। मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं हो रहा है। गर्मी में हो रही लगातार बढ़ोतरी की वजह से इन दिनों एसी, कूलर की मांग काफी बढ़ गई है। कंपनियों द्वारा एसी, कूलर के विभिन्ना माडल बाजार में उतारे गए हैं। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष कूलर और एसी के कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद है।