मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 91 हजार हितग्राहियों को 39 करोड़ 94 लाख 55 हजार रूपये राशि किये जारी…

raipur@khabarwala.news

  • राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 71 हजार 623 किसानों को 36 करोड़ 1 लाख 50 हजार रूपये का चौथा किश्त खाते में
  • शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत 84 संग्राहकों को 1 करोड़ 14 लाख 95 हजार रूपये की राशि अंतरित
  • गोधन न्याय योजना अंतर्गत 5 हजार 645 किसानों को 3 लाख 77 हजार 886 रूपये की धनराशि खाते में अंतरित
  • भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत – 13 हजार 716 हितग्राहियों को 2 करोड़ 74 लाख 32 हजार रूपये की राशि जारी

घनश्याम यादव/देवभोग-गरियाबंद@खबरवाला न्यूज :- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के किसानों, पशुपालकों, तेंदूपत्ता संग्राहकों और भूमिहीन मजदूर परिवारों के खाते में 1125 करोड़ रूपये अंतरित किये। साथ ही राज्य के पारदर्शी प्रशासन और लोगों की पहुंच को सुगम बनाने के लिए अनुविभाग एवं नई तहसील का भी शुभारंभ किया, जिसमें जिला अंतर्गत मैनपुर अनुविभाग शामिल है। इस दौरान शासन के वरिष्ठ मंत्री एवं मुख्य सचिव सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नम्रता गांधी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किये गये।

कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के रूप में 71 हजार 623 किसानों को 36 करोड़ 1 लाख 50 हजार रूपये सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किये। इसी तरह गोधन न्याय योजना अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च तक क्रय किये गये गोबर की राशि का भुगतान 5 हजार 645 किसानों को 3 लाख 77 हजार 886 रूपये की धनराशि खाते में अंतरित किये। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत 84 संग्राहकों को 1 करोड़ 14 लाख 95 हजार रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित किया गया। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 13 हजार 716 हितग्राहियों के खाते में 2 हजार रूपये के मान से कुल 2 करोड़ 74 लाख 32 हजार रूपये मजदूरों के खाते में अंतरित किये गये।

संवेदनशील मुख्यमंत्री किसानों के मन की बात को भलिभांति जानते हैं – किसान खेम सिंह

आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 71 हजार 623 पंजीकृत किसानों को 36 करोड़ 1 लाख 50 हजार रूपये किसानों के खातें में अंतरित किये गये। इसके पूर्व किसानों को तीन किस्त के रूप में 158 करोड़ 13 लाख 57 हजार रूपये जारी किया जा चुका है। कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम कुम्ही के किसान श्री खेम सिंह ध्रुव ने बताया कि उन्होंने 225 क्विंटल धान विक्रय किया था। आज चौथी किस्त के रूप में 25 हजार रुपये खाते में प्राप्त हुआ। ग्राम कुम्ही के ही किसान सुरेन्द्र साहू ने बताया कि उन्होंने 133 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर विक्रय किया था, जिसका लाभांश 14800 रुपये प्राप्त हुआ। किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। किसानों ने कहा कि सही समय पर पैसा मिलने से उसकी महत्ता बढ़ जाती है। श्री बघेल एक संवेदनशील मुख्यमंत्री है और किसानों के मन की बात को भलिभांति जान जाते हैं।

हम पशुपालकों के लिए आय का अतिरिक्त साधन है गोधन न्याय योजना- भागवत

गोधन न्याय योजना अंतर्गत – ग्राम सेंदर के पशुपालक किसान भागवत ने बताया कि उन्होंने इस माह 122 क्विंटल गोबर विक्रय किया था, जिसे उन्हें 24 हजार 400 रुपये आज उनके खाते में प्राप्त हुआ। श्री भागवत ने बताया कि राज्य सरकार हम जैसे पशुपालकों के लिए आय का अतिरिक्त साधन प्रदान कर रहा है। अब हमे चिंता नहीं होती कि गोबर का पैसा सही समय पर मिलेगा या नहीं। इस दौरान इस माह जिले में कुल 3 हजार 991 क्विंटल गोबर खरीदी की गई, जिसका भुगतान 7 लाख 98 हजार रुपये किया गया।

भूमिहीन मजदूरों के लिए आर्थिक सुरक्षा है यह योजना- रमशीला बाई

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत – 13 हजार 716 हितग्राहियों को 2 करोड़ 74 लाख 32 हजार रूपये की राशि जारी किया गया । कार्यक्रम में मौजूद हितग्राही विनोद साहू ग्राम आमदी, केशव राम बाघ आमदी, रमशीला बाई टोइयामुड़ा ने बताया कि वे मजदूरी कर अपना और परिवार का जीवनयापन चलाते है। लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हम जैसे भूमिहीन किसानों के दर्द को समझा और हमे 7 हजार रूपये प्रतिवर्ष देकर हमें आर्थिक सुरक्षा प्रदान किया। उन्होंने बताया कि आज द्वितीय किस्त के रूप में 2 हजार रुपये खाते में प्राप्त हुआ, जबकि एक किस्त फरवरी में ही प्राप्त हो चुका है।

 

जीवन के बाद भी आर्थिक सामाजिक सुरक्षा मिली – राजकुमारी

शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत – 18 से 50 वर्ष के संग्राहकों के सामान्य मृत्यु अथवा दुर्घटना मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये का अतिरिक्त बीमा राशि प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत जिले के 84 हितग्राहियों को 1 करोड़ 14 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। जिला अंतर्गत कुल 364 प्रकरणों में से 5 करोड़ रूपये की राशि प्रदान किया जा चुका है। योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहक नीरा बाई के मृत्यु हो जाने के कारण इसके पति श्री शीतल को 2 लाख रूपये प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह राशि परिवार को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इसी तरह ग्राम आमामोरा के परसुराम के निधन के पश्चात उनकी पत्नि श्रीमती राजकुमारी को 4 लाख रूपये की सहायता राशि पाकर वे भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि पति के निधन के पश्चात तीन बेटी और एक बेटा के पालन की जिम्मेदारी मुझपर अचानक आ गई। इस सहायता से अब मै अपने बच्चों को पढ़ाउंगी और भविष्य सुरक्षित रखुंगी। इस योजना से मुझे वास्तविक सुरक्षा मिली।

शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिले में कुल 4 वाहन संचालित है, जिसमें से घर-घर जाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। सभी नगरीय निकायों में अभी तक 121 मरीजों का उपचार किया गया है। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष गरियाबंद श्रीमती लालिमा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री प्रवीण यादव, सदस्य मो. शफीक खान, श्री भावसिंह साहू, श्री ओम राठौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि और हितग्राही मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *