केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 3 फीसदी बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने वाली है. सूत्रों के अनुसार, इस बार डीए को 3 फीसदी बढ़ाया जा सकता है. आज तक की सहयोगी वेबसाइट बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार डीए को 3 फीसदी बढ़ाने की तैयारी में है. बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 01 जनवरी 2022 से मिलेगा. इस बारे में आधिकारिक ऐलान जल्द संभव है.

महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से अप्रैल महीने में केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. पहले माना जा रहा था कि सरकार होली से पहले ही डीए बढ़ाने का ऐलान कर देगी. चूंकि ऐलान में देरी हो चुकी है और बढ़ा डीए जनवरी से ही लागू होने वाला है, तो अब इन कर्मचारियों को जो सैलरी मिलेगी, वह काफ बढ़ी हुई होगी. इसका कारण है उन्हें अब जनवरी और फरवरी के साथ मार्च का भी डीए एक साथ मिल जाएगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *