raipur@khabarwala.news
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईईडी की चपेट में आने से DRG के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए. नक्सलियों ने पहले से ही कमांड आईईडी लगाकर रखा था.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईईडी (IED) की चपेट में आने से DRG के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए, घायलों में एक जवान को गंभीर चोट आई है वहीं दूसरे जवान की स्थिति सामान्य बनी हुई है. दोनों घायल जवानों में गंभीर रूप से घायल जवान को रायपुर रेफर किया गया है. एक अन्य जवान का इलाज नारायणपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि नारायणपुर जिले के जिवलापदर मार्ग पर नक्सलियों ने पहले से ही कमांड आईईडी लगाया हुआ था.
ITBP और DRG जवानों की टीम इलाके में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी और इस दौरान 2 जवान कमांड इसकी चपेट में आ गए, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए, हालांकि मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सीधे अस्पताल ले गए. घायलों में आरक्षक सोनाउ वड्डे और राम,जी पोटाई शामिल हैं.
नारायणपुर एएसपी नीरज चंद्राकर ने दी अहम जानकारी
नारायणपुर एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि नक्सली बीते 23 मार्च से 29 मार्च तक विरोध सप्ताह मना रहे हैं और अपने विरोध सप्ताह के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए ताक पर रहते हैं.
मंगलवार सुबह जिवलापदर इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी लगने के बाद ITBP और DRG जवानों की टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी और इस दौरान दो जवान नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए आईईडी के चपेट में आ गए. एएसपी का कहना है कि फिलहाल लगातार अंदरूनी इलाकों में जवानों के द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है, नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दे पाए इसके लिए जिले के सभी पुलिस कैंपो, थानों और पुलिस चौकियों को अलर्ट किया गया है.