raipur@khabarwala.news
गांजा तस्कर कार के इंजन में गुप्त चैम्बर बनाकर कर रहे थे गांजा तस्करी।
चैम्बर में रखे गांजा के पैकेट मे आग लगने से कचैरा रोड में कार को लावारिस छोड़कर भागे तस्कर।
कोण्डागांव: दिनांक 25.03.22 को नेशनल हाइवे 30 पर दूधगांव के पास कचैरा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रोड पर करीबन 100 मीटर अंदर एक लावारिस स्विफ्ट कार के खड़ी होने की सूचना कोंडागांव पुलिस को मिली।
मौके पर पुलिस टीम पहुंची जहाॅ उक्त कार के बोनट से धुआं निकल रहा था । पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध कार को चेक करने पर उसके इंजिन के पास गुप्त चैम्बर बनाकर पैकेट में रखे करीब 35 किलोग्राम गांजा मिला। उक्त गांजा को जप्त कर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रुपए है। गांजा तस्करी में उपयोग किये कार के मालिक एवं तस्करों की तलाश की जा ही है।