www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
सामूहिक विवाह में जिले के 300 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
उत्तर बस्तर कांकेर 25 मार्च 2022:मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत जिले के अंतागढ़ उन्मुक्त खेल मैदान में 28 मार्च को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले के 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह में महिला एवं बाल विकास परियोजना भानुप्रतापपुर से 50 जोड़े, अंतागढ़ से 99, दुर्गूकोंदल से 55, कोयलीबेड़ा से 45 और पखांजूर से 51 जोड़े का विवाह संपन्न कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह में प्रदेश के महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री अनूप नाग करेंगे। कांकेर लोकसभा के सांसद श्री मोहन मण्डावी, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं भानुप्रतापपुर विधायक श्री मनोज सिंह मण्डावी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी अतिविशिष्ट के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में जनजातीय आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य श्री नरेश ठाकुर, गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव, उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला, योजना आयोग के सदस्य श्रीमती कांति नाग, जनपद पंचायत अध्यक्ष अंतागढ़ श्री बद्रीनाथ गावड़े, जिला पंचायत सदस्य श्री दिलीप बघेल, नगर पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष राधेलाल नाग, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, श्रीमती श्यामा पट्टावी, श्री भवन लाल जैन, श्री अमल नरवास, श्री मुकेश ठक्कर, श्री अखिलेश चंदेल, श्री विश्राम सिंह गावड़े, श्री जीतू मरकाम और श्री दुर्गेश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।