कोसा धागाकरण प्रशिक्षण से मिलेगा 12 कमार परिवारों को स्वरोजगार…

raipur@khabarwala.news

गरियाबंद 22 मार्च 2022:शासन की मंशानुरूप एवं कलेक्टर नम्रता गाँधी के मार्गदर्शन में फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पथरी में सोमवार 21 मार्च 2022 से कोसा धागाकरण का प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच श्री यादराम देवदास ने किया। सहायक संचालक रेशम श्री एस.के कोल्हेकर द्वारा अवगत कराया गया कि यह प्रशिक्षण कार्य परियोजना प्रशासक कमार विकास अभिकरण जिला गरियाबंद के द्वारा स्वीकृत मद अंतर्गत किया जा रहा है, प्रशिक्षण की अवधि 10 दिवस की होगी। प्रशिक्षण के लिए 12 नग स्पन यार्न रीलिंग मशीन, 01 री रीलिंग एवं 12000 नग पोली कोसा उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य से 12 कमार हितग्राहियों के परिवारों को प्रशिक्षण उपरांत निरंतर स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में ग्राम पथरी के सरपंच श्री यादराम देवदास, उपसरपंच श्री चुम्मन लाल सिन्हा, पंच श्री भागवत ध्रुव, केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र कौन्दकेरा श्री एम. के. चन्द्राकर, केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र रावण श्री टापलाल निर्मलकर, श्री सुरेन्द्र यादव, श्री धनसाय काढरे एवं श्री भेखराम साहू के अलावा ग्राम पथरी के कमार हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *