मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त राज्य के लिए सर्वे, मरीजों का हुआ पंजीयन…

www.khabarwala.news

schedule
2022-03-21 | 10:32h
update
2022-03-21 | 10:32h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त राज्य के लिए सर्वे, मरीजों का हुआ पंजीयन…

raipur@khabarwala.news

– प्रथम चरण में पांच जिले के लाभार्थियों का जल्द होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन

रायपुर, 21 मार्च, 2022, छत्तीसगढ़ को मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त राज्य बनाने की दिशा में पहल शुरू हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मरीजों का सर्वे कर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए ऑन स्पॉट मरीजों का पंजीयन किया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण में पांच जिलों के लाभार्थियों को चिन्हांकित कर रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिनका जल्द ही ऑपरेशन किया जाएगा।

Advertisement

योजना के तहत सर्वेक्षित मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसके लिए मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नेत्र नेत्र सहायक अधिकारियों को अधिकृत किया गया। ताकि सर्वे कर स्पॉट में ही उनका रजिस्ट्रेशन कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा सके। पंजीकृत मरीजों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ही ऑपरेशन के पूर्व किए जाने वाली सभी जांच कराकर उन्हें ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा, ताकि अकारण देरी की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। प्रदेश में उपलब्ध बिस्तर की अद्धतन जानकारी और बिस्तर की उपलब्धता के आधार पर मरीजों का अस्पताल में ऑपरेशन किया जाएगा।

प्रथम चरण में पांच जिले – मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त राज्य योजना के संबंध में संचालक महामारी नियंत्रण सह राज्य कार्यक्रम अधिकारी अंधत्व निवारण, डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया “योजना के प्रथम चरण के लिए पांच जिलों रायपुर, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर एवं सूरजपुर का चयन किया गया है। इसके लिए सर्वे कर एप में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया गया है। जिसके तहत रायपुर में 960, धमतरी में 964, दुर्ग में 1789, जगदलपुर में 1211 तथा सूरजपुर में 541 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया है। इनमें एक आंख में मोतियाबिंद और दोनों आंख में मोतियाबिंद के मरीज शामिल हैं। जल्द ही चयनित मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा।“

सालभर में लगभग 1 लाख ऑपरेशन- डॉ. मिश्रा ने बताया औसतन सालभर में लगभग 1 लाख मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाता है। वहीं मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त योजना के तहत मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। क्योंकि मोतियाबिंद के मरीज सामान्यतः उम्रदराज होते हैं इसलिए अस्पताल लाने से लेकर घर पहुंचाने और ऑपरेशन प्रक्रिया के दौरान असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए प्राइवेट और एनजीओ से जुड़े अस्पतालों का सहयोग भी लिया जाएगा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.11.2024 - 13:49:17
Privacy-Data & cookie usage: