आरसेटी में स्क्रीन प्रिंटिंग, फोटो फ्रेमिंग एवं लेमिनेशन प्रशिक्षण का हुआ समापन…

raipur@khabarwala.news

धमतरी, 21 मार्च 2022:बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) द्वारा स्क्रीन प्रिंटिंग, फोटो फ्रेंमिंग एवं लेमिनेशन का सात मार्च से आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पिछले दिनों हुआ। संस्थान की निदेशक सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि इसमंे कुल 24 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया, जिन्हें विजिटिंग कार्ड, आमंत्रण कार्ड, पॉम्पलेट, लिफाफा प्रिंटिंग और पेजमेकर सॉफ्टवेयर एवं व्यवसाय प्रबंध की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित लीड बैंक प्रबंधक श्री पी.के. रॉय ने बाजार की मांग के अनुरूप कार्य करने तथा प्रशिक्षण में सिखाए गए तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए भविष्य को संवारने की अपील की, साथ ही बेहतर ढंग से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक एवं संकाय द्वय श्री रामकिशन सोनकर और श्रीमती भाग्यश्री गजेन्द्र सहित सभी प्रशिक्षु और आरसेटी स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *