आरबीसी 6-4 के तहत् 14 पीड़ित परिवार के लिए 49 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत…

www.khabarwala.news

schedule
2022-03-17 | 09:22h
update
2022-03-17 | 09:23h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
आरबीसी 6-4 के तहत् 14 पीड़ित परिवार के लिए 49 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत…

raipur@khabarwala.news

सूरजपुर/17 मार्च 2022:कार्यालय कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के लिए 13 पीड़ित परिवारों को 49 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसमें तहसील प्रतापपुर ग्राम घाटपेण्डारी के मृतक शिवप्रसाद पिता जगदेव जाति चमार के पत्नी फुलबसियां को, ग्राम सिलफिली के मृतक सुरेन्द्र आत्मज सहजू जाति कंवर के पिता सहजू आत्मज शोभरन को, ग्राम प्रतापपुर के मृतक रामप्यारी आत्मज ननका राम जाति कोडाकू के पत्नी मुन्नी बाई को, ग्राम बगड़ा के मृतिका लालमनी बाई पति स्व. अमलसाय जाति कंवर के पुत्र निरंजन राम को, ग्राम धुमाडांड के मृतक रामचन्दर पिता स्व. देवसाय जाति गोड़ के पत्नी फूलबसिया को, ग्राम सिंघरा के मृतक कनकलाल पिता रामकुमार जाति गोड़ के पिता रामकुमार पिता तपेश्वर को, तहसील रामानुजनगर ग्राम पोंडी के निवासी मृतिका प्रिंसी साहू आत्मज राकेश साहू जाति तेली के पिता राकेश साहू को, ग्राम द्वारिकापुर के मृतक विकास आत्मज अक्षय कुमार जाति मलार के पिता अक्षय कुमार आत्मज शिवचरण को, ग्राम उमेशपुर के मृतिका लवांगो बाई बेवा नन्दूराम जाति गोंड़ के वारिशगण पुत्र संतलाल, लालबरन, पुत्री लोली बाई, संतिला को, तहसील भैयाथान ग्राम जगदीशपुर के मृतिका राजमोहनी पति राचरण जाति उरांव के वारिशगण ददलम, संथुन को, ग्राम बैजनाथपुर के मृतक रामपति आत्मज संधारी जाति कंवर के पत्नी कदमकुवंर परि रामपति को, तहसील प्रेमनगर के ग्राम जयपुर निवासी मृतक पनिकसाय आत्मज सजन के पुुत्र बुधराम आत्मज स्व. पनिक सास को 4-4 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है। तथा सर्प के काटने से मृतिका हिरमनिया पति बुद्धदेव सिंह जाति गोंड़ निवासी ग्राम पतरापाली के पति बुद्धदेव को 1,50,000 की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।

Advertisement

यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 01:19:28
Privacy-Data & cookie usage: