www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख जम्मू-कश्मीर में बुधवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक भूकंप शाम 7.05 बजे आया कुछ सेकेंड तक इसके झटके महसूस किए गए. उन्होंने कहा कि भूकंप की गहराई 36.01 डिग्री उत्तरी अक्षांश 75.18 डिग्री पूर्व देशांतर पर पृथ्वी की सतह से 110 किमी नीचे थी. इसके साथ ही जापान से भी भूकंप की खबर है.
तेज भूकंप से हिली जापान की धरती, 20 लाख घरों की गई बिजली
जापान की धरती बुधवार रात 8 बजे तेज भूकंप (japan earthquake) के झटकों से कांप उठी. भूकंप की वजह से कई शहरों में बिजली कट गई, जिसकी वजह से 20 लाख लोगों घरों की बिजली चली गई. बताया जाता है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई है. जापान के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र जापान की राजधानी टोक्यो से 297 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था.