Weather alerts: देश के विभिन्न हिस्सों में 2 दिनों तक चल सकती है लू, तो कहीं आज बारिश के भी आसार …

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली। होली का त्योहार नजदीक आते ही उत्तर भारत में गर्मी भी पड़ने लगी है. राजधानी दिल्ली के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आज दिनभर तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दोपहर में हीट वेव की संभावना है. वहीं, भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दोपहर में आसमान में तेज धूप खिली रहेगी.

राजस्थान के जयपुर की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा, जम्मू में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान साफ रहेगा. वहीं, लेह का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. यूपी के तापमान की बात करें तो यहां भी धीरे-धीरे गर्मी का कहर बढ़ रहा है. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, पटना का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री

सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. उधर, देश के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश के भी आसार हैं. केरल में आज हल्की बरसात हो सकती है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप में भी हल्की बारिश के आसार हैं. skymetweather के अनुसार, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में दो दिनों तक लू चल सकती है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *