raipur@khabarwala.news
बलौदाबाजार,15 मार्च 2022:जिले में कानून व्यवस्था को लेजर आज कलेक्टर डोमन सिंह ने राजस्व एवं पुलिस प्रशासन अधिकारियों के समन्वय हेतु वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले दिनों में होली की त्यौहार के दौरान हुड़दंग एवं उपद्रवी जैसे तत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी थानों एवं तहसीलों के अंतर्गत समय सीमा के भीतर शांति समिति की बैठक करनें के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में आने वाले दिनों मुख्यमंत्री का प्रवास, दामाखेड़ा मेला में सुरक्षा व्यवस्था, हॉस्पिटल एवं ऊंची बिल्डिंगों की फायर ऑडिट,आरबीसी 6 (4) के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही-लंबित सूची अविअ पुलिस अघि को शीघ्र भेजना,चिटफण्ड मामले एवं नोकरी के लिए पुलिस वेरिफिकेशन को शीघ्र कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि कुछ स्थानों में साम्प्रदायिकता एवं धर्मान्तरण,जमीन विवाद सांप्रादायिक रूप ना ले,मोटर दुर्घटना प्रकरणों पर कार्यवाही,सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 107, 116, 109 जिला बदर 110 आदि कार्यवाही एवं ब्लेक स्पॉट पर लोक निर्माण विभाग,राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पुलिस द्वारा चिन्हाकन करनें कहा गया है। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी है। उक्त बैठक में जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, एसडीपीओ संजय तिवारी, सिदार्थ बघेल,सँयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में एसडीएम, तहसीलदार, एसडीपीओ थानेदार,नायाब तहसीलदार उपस्थित थे।