www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के निर्देश के परिपालन में
धमतरी 15 मार्च 2022:वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति में कुछ ही दिन शेष हैं। अवकाश की स्थिति में पंजीयन कार्य प्रभावित न होने पाए, इसे दृष्टिगत करते हुए राज्य शासन के महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक ने पंजीयन कार्यालयों को अवकाश के दिनों में भी खुला रखने संबंधी निर्देश जारी किया है। इसके परिपालन में कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने उप पंजीयक धमतरी, कुरूद व नगरी को पत्र प्रेषित कर यह सुनिश्चित करने कहा है कि जनसामान्य की सुविधा और राजस्व संग्रहण की दृष्टि से अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालयों को खुला रखा जाएं।
उप पंजीयकों को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि रविवार 20 मार्च, शनिवार 26 मार्च, रविवार 27 मार्च के अलावा भक्तमाता कर्मा जयंती के अवसर पर सोमवार 28 मार्च को भी शासकीय अवकाश के दिन में पंजीयन कार्यालय, कोषालय एवं संबंधित बैंक खुले रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि अवकाश के दिनों में कोषालय खोलकर स्टाम्पों की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार की जाएगी तथा संबंधित बैंक शासकीय लेन-देन एवं ई-स्टाम्प की सुविधा उपलब्ध कराने खुलेंगे। उन्होंने उप पंजीयक धमतरी, कुरूद और नगरी को सुनिश्चित करने कहा है कि उपरोक्त अवकाश अवधि में कार्यालय खोलकर पंजीयन कार्य का संपादन करें।