raipur@khabarwala.news
बलौदाबाजार,14 मार्च 2022:कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में एनिमिक महिलाओं को गरम भोजन परोसा जा रहा है। इसके तहत जिले के वनांचल बार क्षेत्र के 442 एनिमिक महिलाओं सहित जिले के कुल 7 हजार 971 महिलाओं को गरम भोजन से लाभान्वित किया जा रहा हैं। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने बताया कि विकासखंड कसडोल अंतर्गत बार क्षेत्र के 11 पंचायतों के 442 महिलाओं को गरम भोजन खिलाया जा रहा है। जिसमे अनुसूचित जनजाति वर्ग के 282 अनुसूचित जाति वर्ग के 95 पिछड़ा वर्ग के 65 महिलाएं शामिल है। इसी तरह जिला के विकासखंड बलौदाबाजार 1541, पलारी में 1011,भाटापारा 1094, सिमगा 932, कसडोल 1803, बिलाईगढ़ 1590 महिलाओं को गरम भोजन से लाभान्वित किया जा रहा है। सुपोषण योजना के तहत चयनित महिलाओं को सप्ताह में 3 दिन सोमवार ,बुधवार, शुक्रवार को दोपहर में गर्म भोजन दिया जाता है। गौरतलब है कि जिलें में कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर 1 फरवरी से एनिमिक महिलाओं को गरम भोजन देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत जिले के 17 सौ से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित है। बार क्षेत्र के 11 पंचायत अंतर्गत 30 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जिसके तहत 6 माह 3 वर्ष के 1080 बच्चे, 3 से 6 साल के 1117 बच्चे तथा 510 गर्भवती महिलाएं शासन की योजनाओं का लाभ ले रही है। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से ग्राम बड़गांव के लाभांवित हितग्राही मानबाई गौरी तुलसी,कुंती ने कहा कि सरकार की इस योजना से हम बहुत खुश हैं तथा नियमित भोजन करने आते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इस सम्बंध में अधिक जानकारी देतें हुए बताया कि आने वाले समय में हितग्राहियों की संख्या और बढ़ेगी तथा महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पौष्टिक गरम भोजन मिलने से महिलाओं में एनीमिया में कमी आयेगी। इस योजना के लागू होने से महिलाएं बहुत खुश हैं।