नेशनल लोक अदालत: राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सुलह समझौता से किए गए निराकृत…

raipur@khabarwala.news

बालोद, 12 मार्च 2022:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में माननीय श्री न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 12 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपकी सुलह समझौता से निराकृत किये गये है उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी आॅफेन्स के प्रकरणों को निराकृत किये गये है।

माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा इस संपूर्ण लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु निरंतर प्रयास करते हुए विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भी लगातार अधिक से अधिक मामलों को निराकृत किये जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा आज भी स्वयं राजनांदगांव एवं बालोद जिले में आयोजित नेशनल लोक अदालत की स्वयं समीक्षा कर पक्षकारों तथा बार एवं न्यायाधीशगणों से चर्चा की गई।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के द्वारा आयोजित नेशनल लोक अदालत की गठित खण्डपीठों का निरीक्षण किया गया तथा इसी अनुक्रम में माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्र्ेट बालोद पीठासीन अधिकारी श्रीमती श्यामबती मराबी के न्यायालय में वर्ष 2019 से लंबित फौजदारी के मामले में समझौता की कार्यवाही का जायजा लिया गया जिसमें एक पक्षकार जो कि पेशे से शल्य चिकित्सक है इस कारण वह आज नेशनल लोक अदालत में कार्य की अधिकता के कारण उपस्थित होने में असमर्थ है जिनका उनके कार्य स्थल से जिस्टी मीट के माध्यम से विडियो कान्फ्रेसिंग से माननीय न्यायमूर्ति के समक्ष कराया गया माननीय के द्वारा पक्षकार से राजीनामा के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजीनामा हो जाने से उन्हें अपने कार्य स्थल पर ही न्याय प्राप्त हुआ है। इसी दौरान पीठासीन अधिकारी द्वारा माननीय न्यायमूर्ति को अवगत कराया गया कि उनके यहां लंबित एक मामले में प्रार्थी बिसनाथ साहू जो काफी वृद्ध है न्यायालय तक पहुंचने में असमर्थ है जिस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाईल वैन को प्रार्थी के गांव रवाना किया गया है माननीय न्यायमूर्ति के समक्ष पीठासीन अधिकारी से वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से मोबाईल वैन टीम के द्वारा प्रार्थी से राजीनामा के संबंध में सहमति व्यक्त कराया गया और इस दौरान माननीय न्यायमूर्ति के द्वारा दोनों ही पक्षों को राजीनामा करने की बधाई दिया एवं भौतिक रूप से न्यायालय में उपस्थित पक्षकारों को अपने मामले आपसी सुलह समझौता कराने व उसके फायदे के बारे में बताते हुए प्रकरण निराकरण हेतु प्रेरित करते हुए पौधा देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।

माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के खण्डपीठ से बालोद जिला के तालुका गुण्डरदेही व डौण्डीलोहारा में स्थापित खण्डपीठों के पीठासीन के साथ राजीनामा प्रकरणों के संख्या के बारे में चर्चा किया इसी अनुक्रम में गुण्डरदेही खण्डपीठ के समक्ष एक मार्मिक मामला उपस्थित हुआ जो कि पति-पत्नि के आपसी संबंधों के बारे में था इस मामले में माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी द्वारा दोनों दंपत्ति से वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर उन्हें राजीनामा करने की बधाई दिया और भविष्य में खुशहाल जीवन जीने के लिए आशीर्वचन कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *