www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
पौष्टिक लड्डू, खाद्य पदार्थ, मसालों जैसे स्वनिर्मित उत्पादों से तीन दिवसीय शिविर में 62 हजार से अधिक की हुई बिक्री’
केरिया 11 मार्च 2022:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय महिला मड़ई में राज्य भर के जिलों के महिला समूहों के द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस राज्यस्तरीय महिला जागृति शिविर में कोरिया जिले के विकासखण्ड भरतपुर के कोरिया महिला गृह उद्योग स्व सहायता समूह ने स्टॉल लगाकर जिले की नारीशक्ति का प्रदर्शन करते हुए स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। शिविर में राज्यभर के महिला समूहों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कोरिया महिला समूह को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समूह की अध्यक्ष श्रीमति नीलिमा चतुर्वेदी ने पुरस्कार ग्रहण किया।
महिला उद्यमी के रुप में उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ती जिले की इन महिलाओं ने स्वावलम्बन और आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। कोरिया महिला गृह उद्योग स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में समूह की 10 महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित आचार, पापड, मुरमुरा, पौष्टिक लड्डू एव अन्य खाद्य पदार्थ की प्रदर्शनी सह विक्रय हेतु स्टॉल लगाया गया। समूह को शिविर में उत्पादों के विक्रय से 62 हजार 700 रुपए की बिक्री हुई। शिविर में पहुंचे लोगों में पौष्टिक लड्डू की विशेष मांग रही, वही अन्य सामानों को भी काफी पसंद किया गया।