raipur@khabarwala.news
अवैध कार्यों लगातार पुलिस प्रशासन की कार्यवाही ,पर गौ तस्करी में कार्यवाही जीरो – पुष्पेंद्र साहू
गौ वंश तस्करी जोरो पर ,गौ वंश का अस्तित्व खतरे में – पुष्पेंद्र साहू
धमतरी/झानू नागेश/धमतरी। छत्तीसगढ़ का हर जिला गीवंश तस्करी से ग्रसित है। छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 90 ट्रक गौ वंश की तस्करी होती है। जिसमे धमतरी जिला पहले कम था और अब यह एक बड़ा रूप लेने लगा है जिसे धर्मसेना के जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू ने पुलिस प्रशासन से जल्द ही कार्यवाही की मांग की है। आज छत्तीसगढ़ सरकार की जी गौ धन न्याय योजना को जो राष्ट्रीय पहचान मिली है कबीले तारीफ है पर यह योजना छत्तीसगढ़ में जमीन में अलग है आज गौठानो से ही गौ वंशो की तस्करी होने लगी है ऐसे में इस महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन कैसे होगा जब गौ वंश ही सुरक्षित नही रहेगा , शासन का इस और थोड़ा भी ध्यान नहीं है की छत्तीसगढ़ में गौ वंशो की संख्या लगातार कम हो रही है अगर ऐसी ही गौ वंशो की तस्करी होती रही तो एक दिन न गौ वंश रहेंगे न शासन की योजना रहेंगी न ही और गौ वंश नही रहे तो प्रकिति को इसका बहुत बड़ा असर होगा जो मानव जाति के लिए घातक सिद्ध होगा, गौ सेवक
पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि धमतरी में पहले कम मात्रा में होगी तस्करी होती थी परंतु अब यह बड़ा रूप ले लिया प्रतिदिन बंद पिकअप गाड़ियों, ट्रकों से तस्कर गांव गांव से गौवंश को लेकर खुलेआम तस्करी कर रहे है। रोजाना दर्जनों पिकअप गाड़ियों में गौवंश को ठुसकर कुकरेल, केरेगांव, गट्टासिल्ली होते हुए मुसुरखुटा, बेलर बाजार के माध्यम से या खुद ही उड़ीसा बार्डर से आगे की ओर गौ वंश की तस्करी हो रही,आगे पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि नए एसपी प्रशांत ठाकुर के आने के बाद जिस प्रकार जुवा सट्टा , अवैध शराब, गांजा व क्राइम में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है उनका जितना तारीफ करे कम है इसी तरह गौ वंश तस्करी पर अगर एसपी साहब विधिवत कार्यवाही करने की मांग धर्मसेना ने की है,
धर्मसेना के जिला संयोजक संजय सिन्हा ने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लक्षित 10590 गौठानों में से 8119 गौठान पूर्ण हो चुके हैं अर्थात केवल 2471 गौठान बनाना बाकी है लेकिन धरातल में कुछ और है क्यों आज भी पशुओं का जमावड़ा सड़क पर बना हुआ है। पूर्ण हुए गौठानों में समुचित चारे व पानी का अभाव आज भी बनी हुई है ,और अब सड़को से जबरदस्ती उठाकर गौ वंशो को तस्करी में ले जाया जा रहा है ,धमतरी जिले से जो गौ वंश की तस्करी होती हैवो धमतरों से नगरी मार्ग से होते जल्द ठोस कार्यवाही हुए उड़ीसा जाती है। मार्गो में में कई थाना और वन विभाग का जांच नाका होने के बाद भी तस्कर का खुलेआम निकल जाना कहीं न कहीं पुलिस विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के कार्यों पर सवाल खड़े करता है।
धर्मसेना के नामदेव राय व रिंकू सेन ,देवेश, रोशन गोस्वामी,टिक्की देवांगन, वैभव यदु सभी गौ भक्तो ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से जल्द ही धर्म को नगरी धमतरी में हो रहे गौवंश की तस्करी पर कार्यवाही करने की मांग की है नहीं तो जल्द ही धर्मसैनिकों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।