raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली, 08 मार्च: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बहुत तेजी से गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 08 मार्च के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 663 दिनों के बाद सबसे कम दैनिक कोविड-19 के आंकड़े सामने आए हैं।
मंगलवार (08 मार्च) को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 108 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट हुई है। देश में वर्तमान में एक्टिव केस 49 हजार 948 है।
15 मई 2020 के बाद इतने कम कोरोना केसदेश में 3,993 दैनिक आंकड़े 663 दिनों के बाद सामने आए हैं। पिछली बार भारत के दैनिक नए मामले 4,000 से नीचे 15 मई 2020 को आए थे, जब देश में 3,967 ताजा मामले दर्ज किए गए थे। लगातार 30 दिनों से भारत में दैनिक कोरोना मामले मामले एक लाख से कम आ रहे हैं। ये दूसरा दिन है, जब कोरोना के दैनिक मामले 5,000 से कम रही है।