raipur@khabarwala.news
रायपुर। विधानासभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सदन की 13 बैठकें होंगी। नौ मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे। सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से होगी। सत्र छोटा है, इस वजह से पहले ही दिन चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। विपक्ष और सत्तापक्ष की तैयारी को देखते हुए सदन के हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष खराब कानून व्यवस्था के साथ ही रेत माफिया, मादक पदार्थों की तस्करी, खाद की कमी, बीज की गुणवत्ता, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार करने की तैयारी कर ली है। सत्र के लिए सदस्यों ने 1,682 प्रश्नों की सूचना दी है। वहीं, ध्यानाकर्षण की 114 और 10 स्थगन प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। सरकार की तरफ से एक विधेयक पेश करने की भी सूचना दी गई है।