raipur@khabarwala.news
जशपुरनगर 05 मार्च 2022:आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनातंर्गत जशपुर जिले में 43 शासकीय चिकित्सालय एवं 2 निजी चिकित्सालय पंजीकृत है।कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश में 15 मार्च 2022 तक विशेष शिविर के माध्यम से छुटे हुए 346400 हितग्राही का कार्ड बनाया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर के द्वारा प्रत्येक दिन की मॉनिटरींग ग्राम पंचायतवार की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया जनवरी 2021 से फरवरी 2022 तक इस योजना से जिले के लगभग 24625 हितग्राहियों को 20 करोड़ 85 लाख रूपये तक का निःशुल्क ईलाज प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शासकीय एवं निजि चिकित्सालयों के द्वारा 23823 मरीजों का ईलाज किया गया है शेष 802 मरीजों का ईलाज देश के विभिन्न राज्यों के निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों से प्राप्त हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में जिले के राशनकार्ड धारी 864859 हितग्राहियों में 521593 लोगो के आयुष्मान कार्ड जारी किये गये हैं। उन्होंने समाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना के चिन्हाकित एवं राशन कार्ड धारी समस्त परिवार पात्र परिवार में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने अपने आयुष्मान कार्ड नही बनवाये है वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मुक्त में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत् बी.पी.एल. परिवारों को 5 लाख तक फायदा, दोनो योजना के हितग्राही परिवारो को हर साल प्रति परिवार 5 लाख तक एवं शेष अन्य सभी परिवार के राशन कार्ड धारी परविारों को प्रति परिवार 50 हजार तक इलाज की सुविधा मिलती है।