पालकेवरा हाट बाजार पहुंचे कलेक्टर, राशन कार्ड एवं पेंशन निराकरण शिविर 7 मार्च को छतरंग में जाने हेतु किया अपील…

raipur@khabarwala.news

सूरजपुर/04 मार्च 2022:कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह छतरंग जनदर्शन सह जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत पालकेवरा हाट बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने हाट बाजार आए ग्रामीणों से चर्चा कर मांगो एवं समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने हाट बाजार में पानी समस्या, बिजली आदि समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने हाट बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के आने वाले लोगों को पानी की समस्या ना हो इसके लिए उन्होंने हाट बाजार में बोर कर हैंड पंप लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, डीएफओ श्री मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अमला उपस्थित था।

कलेक्टर ने ग्रामीण जनों से मनरेगा की मजदूरी भुगतान, राशन कार्ड, पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों को राशन कार्ड, पेंशन के समस्याओं के निराकरण के लिए 7 मार्च को छतरंग में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में आकर लाभ लेने आग्रह किया। उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है और शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें भी 8 मार्च को ओड़गी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु शिविर लगाया जा रहा है दिव्यांग प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाया जाएगा शिविर का लाभ लेने क्षेत्रवासियों से अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *