आज से शुरू होकर 08 अप्रैल तक चलेगा शिशु संरक्षण माह …

raipur@khabarwala.news

– बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक  

कोरबा, 4 मार्च, 2022. ज़िले में 04 मार्च से 08 अप्रैल तक चलाये जाने वाले शिशु संरक्षण माह में बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी जायेगी। यह खुराक दस प्रस्तावित सत्रों में बच्चों को पिलाई जायेगी। शिशु और बाल्य रोग विशेषज्ञों अनुसार आयरन और विटामिन ए की खुराक से बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आता है। इसकी खुराक न पीने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सही से नहीं हो पाता है। इसको देखते हुए प्रतिवर्ष शिशु संरक्षण माह आयोजित किया जाता है ताकि बच्चों का समुचित विकास हो सके।

शुक्रवार से शिशु संरक्षण माह की शुरूआत की जा रही है। विटामिन ए और आयरन सिरप खुराक पिलाने और बच्चों का वजन नापने के लिये जिले के समस्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर इसकी व्यवस्था की गई है । इसका उद्देश्य बच्चों का आयु के अनुसार शारीरिक विकास देखना है|, यदि बच्चा सामान्य वजन से कम हुआ तो उसे निकटतम पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) भेजकर सामान्य वजन में लाया जाएगा ।

विटामिन ए की खुराक 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को 06 माह के अन्तराल में कुल 9 डोज दिया जाता है । प्रथम डोज मिजल्स वैक्सीन के 09 माह से 11 माह के बीच दिया जाता है। दूसरा डोज 16 माह 24 माह के बीच जो कि पोलियो, डीपीटी, हेपेटाइटिस बी मिजल्स के द्वितीय डोज के साथ दिया जाता है। 03 से 09 वाँ डोज हर 06 माह में शिशु संरक्षण के से दिया जाता है। यह दवाई सिर्फ शासकीय संस्थाओं में उपलब्ध है।

जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. कुमार पुष्पेश ने बताया, “यह शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम है जिसमें विटामिन ए और आयरन सिरप समस्त शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क दिया जायेगा। इन दवाइयों के साथ साथ ही उनका वजन लेना, पोषण आहार की जानकारी देना, आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की सेवाओं की उपलब्धता कराना,और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाने जैसी गतिविधियां शामिल है ।

ज़िले में इस बार विटामिन ए पीने वाले बच्चे जिसमें विकासखण्ड कोरबा में 14,669 , कटघोरा में 15,927, करतला में 14,604, पाली में 19,908,पोंडीपीरोडा में 19,359 और कोरबा शहरी में कुल 36,400 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके साथ ही आयरन सिरप कोरबा विकासखंड में 15,532, कटघोरा में 16, 864, करतला में 15,463, पाली में 21,079, पोंडीपरोडा में 20,498 तथा कोरबा शहरी क्षेत्र में 38, 541 बच्चों को दी जाएगी।

इसलिए जरूरी है विटामिन ए और आईएफए सिरप – विटामिन ए से भरपूर भोजन का नियमित सेवन हमारे शरीर के समुचित कार्य और विकास में मदद करता है, जो हमारी त्वचा, आंखों और दांतों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। विटामिन ए हड्डियों के विकास को बढ़ावा देता है। बीमारियों से लड़ता है और रोग प्रतिरोधक प्रणाली को भी मजबूत बनाता है। इसके अलावा यह शिशु को संक्रमण से लड़ने, नेत्रों की रोशनी को स्वस्थ रखने, और मजबूत दांत पाने में मदद करता है ।

वहीं आईएफए शरीर में हिमोग्लोबिन का स्तर सही रखता है | हिमोग्लोबिन के लिए शरीर में आयरन, फॉलिक एसिड, विटामिन सी, प्रोटीन और विटामिन बी 12 की मात्रा ठीक होनी चाहिए। ये शरीर के जरूरी तत्व हैं और इनमें से किसी को भी शरीर खुद नहीं बना सकता। अगर भोजन में इनमें से किसी भी तत्व की कमी हो तो शरीर में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है और शरीर में पीलापन आ जाता है। इन सब कमी को दूर करने के लिए आईएफए बच्चों को दिया जाता है, ताकि बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता और शरीर में हुए विटामिन की कमी को पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *