विश्व श्रवण दिवस पर ज़िला अस्पताल में लगा जागरूकता शिविर…

www.khabarwala.news

schedule
2022-03-04 | 02:59h
update
2022-03-04 | 02:59h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विश्व श्रवण दिवस पर ज़िला अस्पताल में लगा जागरूकता शिविर…

raipur@khabarwala.news

– विभिन्न आयुवर्ग के लोगों की हुई नि:शुल्क कान की जांच

-10 मार्च तक आयोजित होगा राष्ट्रीय कर्ण बधिरता जागरूकता पखवाड़ा, जांच उपरांत होगा मरीजों का उपचार

कोरबा, 4 मार्च 2022, विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर ज़िला अस्पताल कोरबा ( मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में कान की जांच का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोगों की नि:शुल्क कान की जांच की गई । साथ ही कान की सुरक्षा और देखभाल संबंधी उपाय भी सुझाए गए।

Advertisement

जन समुदाय में कान की देखभाल और कान की समस्याओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है। जिस दौरान कान रोग के उपचार और बचाव की जानकारी भी लोगों को दी जाती है । जिला चिकित्सालय में 10 मार्च तक चलने वाले “राष्ट्रीय कर्ण बधिरता जागरूकता कार्यक्रम” की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत सिंह राठौर और कंसल्टेंट डॉ. नरेंद्र जायसवाल ने बताया,“राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कान की समस्याओं के लिए कर्ण रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी । साथ ही ऐसे बच्चे जिनको जन्म से ही बहरापन है , के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। स्क्रीनिंग के दौरान मिले गंभीर और अति गंभीर मरीजों के लिए रेफरल की व्यवस्था भी की जाएगी । उनका नियमित रूप से फॉलोअप भी किया जाएगा। जिले में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य स्तर से ईएनटी (कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ ) तथा ऑडियोलॉजिस्ट यूनिट को कार्यक्रमों की मार्गदर्शिका अनुरूप प्रशिक्षित किया गया है । जिनके माध्यम से जांच शिविर आयोजित किये जायेंगे।“ “शिविर के आयोजन में भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन स्तर से कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लियें जारी दिशा-निर्देशों का गतिविधियों के दौरान कड़ाई से पालन किया जाएगा I “

 

दिखे यह समस्याएं तो लें डॉक्टर की सलाह- जागरूकता कार्यक्रम में कंसल्टेंट डॉ. नरेंद्र जायसवाल ने बताया “कान की समस्याओं जैसे कम सुनाई देना, तेज दर्द होना, कान में खुजली होना, कान से रिसाव होने को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। मुख्यतः बहरेपन की शिकायत अत्यधिक शोर, हॉर्न, लाउडस्पीकर, तेज आवाज में संगीत, पटाखे, कान में संक्रमण, जैसे मवाद आना कान का दर्द, कान में मैल का अधिक होना दुर्घटना में सर या कान में चोट लगने के कारण हो सकती है । इसलिए फौरन डॉक्टरी सलाह जरूरी है।“

इनकी व्यवस्था- विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार दुनिया भर में दुनिया की आबादी का 5% से अधिक लोग बधिरता रोग के प्रभाव से ग्रसित हैं और इनमें 3.4 करोड़ बच्चे हैं । विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सर्वे के अनुसार भारत में लगभग 6.3 करोड़ लोग बधिरता रोग से पीड़ित हैं। डब्लयुएचओ का 2022 के विश्व श्रवण दिवस के लिए थीम है “टू हिअर फॉर लाइफ लिसन विद केयर (जीवन भर सुनने के लिए अभी ध्यान से सुनिए)” जिसमें सम्पूर्ण जीवनकाल में श्रवण शक्ति को मज़बूत रखने पर ज़ोर दिया गया है। विशेष पखवाड़े के दौरान कर्ण जांच की बेहतर सेवाएं मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर से स्किल-बेस्ड हैंड्स ऑन ट्रेनिंग/आधुनिक कर्ण जांच के लिए मशीन (बीईआरए मशीन इंडिपेंडेंस ऑडियोमीटर, प्योरटोन ऑडियोमीटर, ओएई मशीन) दवाईयों की व्यवस्था की गई है ।

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.11.2024 - 17:07:56
Privacy-Data & cookie usage: