देश में कोरोना के 11,499 नए मामले, 255 मरीजों की मौत…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली. भारत में 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 11 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 255 मरीजों की मौत हुई और 23 हजार 598 मरीज स्वस्थ हुए. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड-19 संक्रमित (Covid-19) हुए लोगों की संख्या 4 करोड़ 29 लाख 5 हजार 844 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 5 लाख 13 हजार 481 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, देश में 1 लाख 21 हजार 881 मरीजों का इलाज जारी है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 973 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण के नए मामलों में ओमीक्रोन के 62 मामले भी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78,63,623 और मृतक संख्या 1,43,687 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 1182 मामले सामने आए थे और 19 लोगों की मौत हुई थी.

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 460 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली. विभाग के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 0.81 प्रतिशत हो गई है. नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,58,614 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,117 हो गई है. एक दिन पहले दिल्ली में 56,984 कोविड-19 जांच की गई थी.

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए और महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,22,119 हो गए और मृतकों की संख्या 10,924 पर पहुंच गई. राज्य में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 12,08,657 लोग ठीक हो चुके हैं. गुजरात में अभी कोविड के 2,538 मरीज उपचाराधीन हैं. मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 530 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,37,696 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है और इसे मिलाकर अब तक कुल 10,726 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 36 और भोपाल में 104 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों से इस साल 22 फरवरी तक लिये गये नमूनों में 80 प्रतिशत में ओमीक्रोन स्वरूप पाया गया है. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. मृतकों से एत्रक किये गये 239 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि उनमें से 191 में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप थे. शेष 48 (20 प्रतिशत) नमूनों में डेल्टा सहित कोरोना वायरस के अन्य स्वरूप पाये गये. डेल्टा स्वरूप पिछले साल अप्रैल और मई में महमारी की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार रहा था.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *