विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 27 मार्च को…

www.khabarwala.news

schedule
2022-02-25 | 09:58h
update
2022-02-25 | 09:58h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 27 मार्च को…

raipur@khabarwala.news

Advertisement

धमतरी 25 फरवरी 2022:राज्य के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा छठवीं में निःशुल्क अध्ययन एवं प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन आगामी 27 मार्च को किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों को वर्तमान कक्षा पांचवीं में नियमित अध्ययनरत होना चाहिए तथा कक्षा चौथी में 80 प्रतिशत अंक से अधिक या इसके समकक्ष ग्रेड प्राप्त करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा के प्राप्तांकों (मेरिट) के आधार विद्यार्थियों का चयन अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए आबंटित की गई सीटों की संख्या के अनुसार शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थी के पालक की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी अपने आवेदन पत्र के साथ कक्षा चौथी की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, पालक आयकरदाता नहीं होने का प्रमाण-पत्र, संस्था का ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने का प्रमाण पत्र अपनी शाला में सात मार्च तक जमा करना होगा। शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का परीक्षण किया जाकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 11 मार्च तक अग्रेषित करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अथवा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के दूरभाष क्रमांक 07722-232142 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.11.2024 - 07:08:18
Privacy-Data & cookie usage: