लोक कल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से करें मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन : सांसद श्री चुन्नीलाल साहू

www.khabarwala.news

schedule
2022-02-25 | 11:39h
update
2022-02-25 | 11:40h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
लोक कल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से करें मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन : सांसद श्री चुन्नीलाल साहू

raipur@khabarwala.news

दिशा समिति की बैठक में दिए निर्देश

धमतरी 25 फरवरी 2022:ज़िला विकास और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद महासमुंद श्री चुन्नी लाल साहू ने आज सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप ज़मीनी स्तर पर योजनाएं सुचारू तरीके से चलाई जाए। ग्रामीणों के बीच ऐसी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने और उनके हित से जुड़ी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने पर सांसद का जोर रहा। ज़िला पंचायत सभाकक्ष में सुबह 11.30 बजे से दिशा की बैठक सांसद श्री साहू द्वारा ली गई। बैठक में केंद्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा सांसद ने की।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत इस साल 6053 काम स्वीकृत किए गए। इसके लिए 18464.54 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। इसमें 14764.96 लाख रुपए मजदूरी और 3656.04 लाख सामग्री के लिए तय है। ज़िले में कुल एक लाख 57 हजार 331 जॉब कार्डधारी परिवार में से एक लाख 34 हजार 580 परिवार को रोजगार प्रदाय किया गया। इनमें दो लाख 56 हजार 818 श्रमिक हैं। महिलाओं द्वारा 25 लाख 55 हजार 399 मानव दिवस सृजित किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुमोदित मजदूरी बजट के अनुसार व्यय की जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक लक्ष्य 17 हजार 496 लाख के विरुद्ध फरवरी 2022 तक का 14 हजार 726 लाख के लक्ष्य पर 12 हजार 994 लाख रुपए, याने कि 88 प्रतिशत की उपलब्धि रही। इस दौरान 67.38 लाख वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध फरवरी तक के 55.56 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मानव दिवस की उपलब्धि 50 लाख अर्थात 90 प्रतिशत रही। चालू वित्तीय वर्ष में 12377.39 लाख रुपए व्यय किए गए। इनमें मजदूरी में 10223.93 रुपए और सामग्री पर 2153.46 लाख व्यय हुआ। यह भी बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत चारों ब्लॉक में आठ हजार 715 स्व सहायता समूह गठित हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन क्लस्टर के तहत तीसरे चरण में लिये गए रामपुर क्लस्टर में योजना के तहत 31 करोड़ के 433 काम स्वीकृत किए गए हैं। इसमें 689 लाख अभिसरण से और सी.जी.एफ. से 2411.48 लाख स्वीकृत हैं। बताया गया कि 433 में से 223 काम पूरे, 133 प्रगति पर हैं। सांसद श्री साहू ने उक्त प्रगतिरत, अप्रारंभ, कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 2016 से 2020 तक आवास निर्माण के 36 हजार 550 के लक्ष्य के विरुद्ध 35 हजार 29 आवास पूर्ण हैं। इनमें से 36 हजार 511 के लिए पहली 35 हजार 906 के लिए दूसरी और 34 हजार 827 हेतु तीसरी तथा चौथी किश्त 15 हजार 636 आवास के लिए खाते में मिल गई है। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत 712 गांव में सामुदायिक शौचालय के 728 के लक्ष्य के विरुद्ध 510 बना लिए गए, 218 प्रगतिरत है। साथ ही व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय के तहत 84 ग्राम पंचायत के 108 गांव में एक हजार 172 शौचालय स्वीकृत हैं। इनमें से 698 पूर्ण, 200 प्रगतिरत, 274 अप्रारंभ है।

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत सिं्प्रकलर स्थापना की जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि ने बताया कि 1750 हेक्टेयर के विरुद्ध 232 हेक्टेयर का प्रस्ताव गया है। इसमें से 195 हेक्टेयर से अधिक में सिं्प्रकलर स्थापित किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021 में 72 हजार 441 किसानों ने 76 हजार 612 बीमित हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 724.521 लाख की प्रीमियम राशि दी है। इसमें ऐसे 4083 किसानों के खाते में चार करोड़ 23 लाख की बीमा राशि आ गई है, जिनकी फसल वर्षा से प्रभावित हुई। वहीं रबी 2021-22 में 585 किसानों के फसल क्षति का आंकलन किया जा चुका है और वर्षा से प्रभावित फसल की क्षतिपूर्ति राशि प्रक्रियाधीन है। सांसद श्री साहू ने केंद्र शासन द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत इकाई स्थापना के लिए दी जा रही छूट के प्रावधानों का आम लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया है, जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सके।

बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत 2021-22 में रेट्रोफिटिंग के 262, सिंगल विलेज के 233, समूह जल प्रदाय योजना के दो तथा सोलर आधारित योजनाओं के 80 काम को प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। कलेक्टर श्री एल्मा ने जल जीवन के तहत रेट्रोफिटिंग कार्य में राज्य में पहले स्थान पर धमतरी ज़िला होने की जानकारी दी। जिसे सांसद श्री साहू काफी सराहा। उन्होंने साथ ही सुनिश्चित करने कहा कि योजना के तहत ठेकेदार पूरी गंभीरता से काम करें और पुराने पाइपलाइन से नल कनेक्शन को ना जोड़े। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान कार्यपालन अभियंता श्री गर्ग द्वारा बताया गया कि तीसरे फेस में 15 सड़क 121 किलोमीटर लंबी बनाई जा रही है। इसमें 7179.78 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। अब तक 4694.82 लाख रुपए व्यय हो गए हैं। 37 सड़क में 89.85 किलोमीटर लंबाई का सतह नवीनीकरण का कार्य लिया गया है। इसी तरह पांच साल की संधारण अवधि वाले तीनों फेस की 15 सड़कों को लिया गया है। विद्युत विभाग की केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा करते हुए गर्मी के मौसम के मद्देनजर सांसद श्री साहू ने कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिए हैं ।

इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, खादी ग्रामोद्योग इत्यादि विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।बैठक के अन्त में कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा ने दिशा समिति के अध्यक्ष सांसद श्री साहू को आश्वस्त किया कि सुनिश्चित किया जाएगा कि सांसद द्वारा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश का अधिकारी पालन करें, जिससे मैदानी स्तर पर शासन की लोक कल्याणकारी योजनाएं सही तरीके से क्रियान्वित की जा सकें। बैठक में विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, विधायक प्रतिनिधि कुरूद श्री गोकरण साहू, विधायक प्रतिनिधि नगरी श्री लखन लाल ध्रुव, जनपद अध्यक्ष नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, जनपद अध्यक्ष कुरूद श्रीमती शारदा साहू, सहित समिति के सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.03.2025 - 23:00:18
Privacy-Data & cookie usage: