raipur@khabarwala.news
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड कम होने के बाद मौसम का बदलाव शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से मैदानी जिलों में गर्मी का अहसास होने लगा है. राजधानी रायपुर में कड़ी धूप चुभने लगी है. लेकिन 24 फरवरी के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर ने 24 फरवरी से मौसम बदलने का अनुमान जताया है और उत्तर छत्तीसगढ़ में आज हल्की बारिश हो सकती है. आज बारिश होने की संभावना दरअसल आज से उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर ने संभावना जताई है कि आज शाम से सरगुजा संभाग में काले बादल छाए रहेंगे. अगले दिन 24 फरवरी से मध्य छत्तीसगढ़ बिलासपुर में हल्की बारिश होने का अनुमान है. धीरे धीरे उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक अगले 2-3 दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं.
उत्तर पश्चिम से आने वाली शुष्क हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज किया गया है. बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. रायपुर स्थित लालपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से बारिश की संभावना है.