जनचौपाल में मिले 69 आवेदन, दिव्यांगो को बांटे गए व्हीलचेयर सहित 49 हजार से अधिक रुपये का चेक…

www.khabarwala.news

schedule
2022-02-23 | 10:01h
update
2022-02-23 | 10:01h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जनचौपाल में मिले 69 आवेदन, दिव्यांगो को बांटे गए व्हीलचेयर सहित 49 हजार से अधिक रुपये का चेक…

raipur@khabarwala.news

बलौदाबाजार,23 फरवरी 2022:कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर सँयुक्त जिला कार्यालय समेत जिले के अन्य सभी निर्धारित कार्यालयों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 25 को टोकन जारी कर समय सीमा के तहत दर्ज किए है। एवं 15 आवेदन सामान्य आवदेन प्राप्त हुए जिसका निराकरण करनें के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए है। इसी तरह नयी व्यवस्था के तहत जनचौपाल का आयोजन तहसील,जनपद एवं नगरीय निकायों के कार्यालय में किया गया। जिसके तहत कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए। उनमे से 3 आवेदनों का निराकरण तत्काल कर दी गयी है।।जन चौपाल के विकेन्द्रीकरण से लोगों को जिला मुख्यालय तक आने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। जिससे समय एवं धन दोनों की बचत हो रही है। शिकायत शाखा के प्रभारी महेश राजपूत ने बताया कि आज अनुविभाग बलौदाबाजार में 5 एवं नगर पालिका परिषद में 1,भाटापारा में 1, जनपद पंचायत में 3 एवं नगर पालिका परिषद में 1,सिमगा में 3, कसडोल में 4 जनपद पंचायत में 1, बिलाईगढ़ में 5 जनपद पंचायत में 1 एवं नगर पंचायत में 2 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 1 एवं नगर पंचायत बिलाईगढ़ के 2 आवेदन का निराकरण मौके पर कर दी गयी है।

Advertisement

*कलेक्टर ने 3 व्हील चेयर सहित 8 हितग्राहियों को 49 हजार रूपये से अधिक राशि का किया वितरण*

कलेक्टर डोमन सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा जनचौपाल में मिले आवेदन अनुसार 3 व्हील चेयर एवं दिव्यांग स्वरोजगार योजना ऋण योजना के तहत 8 हितग्राहियों को कुल 49 हजार रुपए से अधिक का चेक वितरण किया। बलौदाबाजार विकासखंड अंर्तगत ग्राम लटुवा निवासी 13 वर्षीय पोषण साहू, ग्राम बेमेतरा निवासी 31 वर्षीय सरस्वती साहू एवं ग्राम भद्रपाली निवासी 16 वर्षीय प्रेमिन वर्मा को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। उसी तरह दिव्यांगजन स्वरोजगार ऋण योजना के तहत 8 हितग्राहियों को स्वरोजगार ऋण राशि मे उत्थान सबसिडी के तहत छूट की कुल 49 हजार 198 रुपए का राशि वितरित किया गया। हितग्राहियों में बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम रवान से नरेंद्र वर्मा को 5 हजार 648 रुपये, ग्राम भाठागांव भूपेन्द्र मार्कण्डेय 3 हजार 924 रुपये, पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोडिया दिलेश्वर 12 हजार 824 रुपये,ग्राम हरिनभट्ट फागूराम साहू 9 हजार 541 रुपये, ग्राम भवानीपुर से तेजराम यादव 7 हजार 204 रूपए, कसडोल विकासखंड अंर्तगत ग्राम कोट चंपा साहू 3 हजार 561 रुपए,ग्राम कुम्हारी से भगवती 2 हजार 932 रुपये एवं सिमगा विकासखंड अंर्तगत ग्राम बनसांकरा निवासी रिझन साहू 3 हजार 564 रुपये का चेक वितरण किया गया। सामग्री एवं चेक मिलने पर सभी दिव्यांग हितग्राहियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने हितग्राहियों सहित उनके परिवारजनों से बातचीत कर उनका जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एवं उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला उपस्थित रही।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.04.2025 - 19:10:11
Privacy-Data & cookie usage: