आज का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था क्लोनिंग के जरिए डॉली भेड़ का जन्म…

www.khabarwala.news

schedule
2022-02-22 | 01:58h
update
2022-02-22 | 01:58h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
आज का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था क्लोनिंग के जरिए डॉली भेड़ का जन्म…

raipur@khabarwala.news

इतिहास (History) में 22 फरवरी की तारीख एक बड़ी घटना के साथ दर्ज है. 22 फरवरी 1997 वो दिन था, जब स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान में शोधकर्ताओं की एक टीम ने ऐलान किया कि उन्हें पहली बार किसी स्तनधारी जीव से निकाली गई कोशिका से ‘क्लोन’ बनाने में सफलता मिली.

इसे दशक की सबसे बड़ी घटना कहा गया. ये ‘क्लोन’

भेड़

(Sheep) जिसे ‘डॉली’ नाम दिया गया था. ये पांच जुलाई 1996 को पैदा हुई थी, लेकिन इसकी घोषणा सात महीने बाद फरवरी में की गई. इससे पहले भी क्लोनिंग (Cloning) की जाती थी, लेकिन वो भ्रूण कोशिकाओं से की गई थी. ये पहला मौका था, जब क्लोनिंग के लिए वयस्क कोशिका का इस्तेमाल किया गया. ये भेड़ सात बरस तक जीवित रही और फरवरी 2003 में इसकी मौत हो गई. इसके शरीर को स्कॉटलैंड के संग्रहालय में सहेजकर रखा गया है ताकि तमाम लोगों को विज्ञान की इस अनूठी उपलब्धि को देखने का मौका मिले.

Advertisement

 

देश-दुनिया के इतिहास में 22 फरवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

 

1556 : मुगल सम्राट नसीरुद्दीन हुमायूं का निधन.

 

1731 : अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन का जन्‍म.

 

1821 : स्‍पेन ने फ्लोरिडा राज्‍य को 50 लाख डॉलर में अमेरिका को सौंप दिया.

 

1845 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने सेरमपुर और बालासोर को डच ईस्ट इंडिया कंपनी से खरीदा.

1885 : राष्ट्रवादी नेता जतिंदर मोहन सेन गुप्ता का जन्म.

 

1907 : लंदन में मीटर वाली पहली कैब चलाई गई.

 

1944 : महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का ब्रिटिश सरकार के कैदी के रूप में निधन.

 

1958 : देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का निधन.

 

1974 : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मान्यता प्रदान की.

 

1980 : शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में अमेरिका की आइस हाकी टीम ने खिताब की दावेदार सोवियत टीम को हराकर ओलिंपिक खेलों के इतिहास का बड़ा उलटफेर किया.

 

1991 : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश ने इराक को कुवैत से अपनी सेना हटाने को कहा और ऐसा न करने पर हमला करने की चेतावनी दी.

 

1996 : हवाला कांड ने भारतीय राजनीति में तूफान ला दिया. जांचकर्ताओं ने हवाला व्यापारी जैन बंधुओं की डायरियों से मिली जानकारी के आधार पर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव सरकार के कई सदस्यों को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया.

 

1997 : क्लोनिंग से भेड़ का जन्म, जिसे डॉली नाम दिया गया.

 

1999 : भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जगदीश भगवती को कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारतीय राजनीति अर्थव्यवस्था केंद्र का प्रमुख नियुक्त किया गया.

2000 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार फोटो पहचान पत्र को किसी व्यक्ति की पहचान के लिए जरूरी बनाया गया.

 

2005 : ईरान में जबर्दस्त भूकंप, 400 से ज्यादा लोगों की मौत.

 

2011 : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में रिक्टर पैमाने पर 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप से 181 लोगों की मौत.

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.04.2025 - 14:14:01
Privacy-Data & cookie usage: