आईपीएल 2022: इस तारीख से आईपीएल 2022 का आगाज..

raipur@khabarwala.news

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियां खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं.

आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस बार का आईपीएल कब से शुरु होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में. बीसीसीआई के एक अधिकारी की मानें तो आईपीएल 2022 के लिए अगले सप्ताह शेड्यूल आने की उम्मीद है. लेकिन आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से हो जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रुप स्टेज के सभी मैच कोविड की वजह से महाराष्ट्र के दो वेन्यू मुंबई पुणे में खेला जाएगा.

जबकि फाइनल मकाबला सहित प्लेऑफ मैच कहां होंगे, यह अभी तक तय नहीं किया गया. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक 26 मार्च से आईपीएल का आगाज हो जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई. देखना है कि आईपीएल 2022 में कौन सी टीम चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है.

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ी हैं. इससे पहले आईपीएल में 8 टीमें खेलती थी. लेकिन आईपीएल 2022 में 10 टीमें खेलेंगी. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स गुजरात टाइटंस दो नई टीमें जुड़ी हैं. लखनऊ की टीम की कप्तानी केएल राहुल गुजरात की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *