’सी-मार्ट’ की स्थापना हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चाधिकार समिति गठित…

raipur@khabarwala.news

रायपुर 22 फरवरी 2022:राज्य शासन द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों अन्य पारम्पारिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों को एक ही स्थान पर विक्रय के लिए उपलब्ध कराने के उदेश्य से प्रत्येक जिला मुख्यालय में सी-मार्ट की स्थापना के लिए मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है। यह समिति सी-मार्ट योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समन्वय का काम करेगी। उच्चाधिकार प्राप्त समिति में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, खनिज साधन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव सहित राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक को सदस्य बनाया गया है।

उच्चाधिकार प्राप्त समिति विभिन्न जिलों के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों, पारम्परिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों का विस्तृत डाटाबेस तैयार करने के लिए प्रारूप का निर्माण सुनिश्चित करेगी। समिति द्वारा राज्य भर के डाटाबेस के संकलन के लिए सॉफ्टवेयर एवं मोबाईल एप की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। इस साफ्टवेयर के माध्यम से जिलेवार सामग्रियों की जानकारी का संकलन किया जाएगा। पूर्ण कालिक सी-मार्ट की स्थापना होने तक तत्कालिक रूप से सी-मार्ट के संचालन के लिए मार्गदर्शिका भी समिति द्वारा तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *