राकेश झुनझुनवाला ने दी निवेशकों को नसीहत

www.khabarwala.news

schedule
2022-02-19 | 14:19h
update
2022-02-19 | 14:19h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
राकेश झुनझुनवाला ने दी निवेशकों को नसीहत

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने निवेशकों को कमाई का धांसू आइडिया दिया है। उन्‍होंने कहा है कि रियल्टी कंपनियों (Realty Sector) के शेयर अन्य बड़ी कंपनियों के शेयरों की तुलना में पूंजी पर बहुत कम रिटर्न देते है और उन्हें बाजार में लिस्‍ट नहीं करना चाहिए। रेयर एंटरप्राइजेज के प्रवर्तक झुनझुनवाला एक नई एयरलाइन कंपनी के प्रमुख शेयरधारक बनने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

केवल सस्ते मकान बनाने वाले डेवलपर्स को ही लिस्‍ट करना चाहिए

उन्होंने कहा कि केवल सस्ते मकान बनाने वाले डेवलपर्स को ही सूचीबद्धता पर विचार करना चाहिए। इसमें घरों की संख्या ऊंची होने की वजह से वे अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। शेयर बाजार में हालांकि मैक्रोटेक डेवलपर्स (पूर्व में लोढ़ा) और डीएलएफ जैसी बहुत कम रियल एस्टेट कंपनियां ही सूचीबद्ध हैं।

ड़ी कंपनियों के शेयर ने दिया पूंजी पर 25 प्रतिशत का रिटर्न

उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा रियल एस्टेट पर कार्यक्रम में कहा-अगर मैं एक डेवलपर होता, तो बाजार में सूचीबद्ध नहीं होता। यह एक ऐसा व्यवसाय नहीं है, जिसमें सूचीबद्ध होने की संभावना है। झुनझुनवाला ने कहा कि बड़ी कंपनियों के शेयर पूंजी पर 18 से 25 प्रतिशत का रिटर्न देते हैं, जबकि रियल एस्टेट श्रेणी में यह छह से सात फीसदी है।

REITs मध्यम वर्ग के लोगों के लिए निवेश का बड़ा स्रोत

उन्‍होंने कहा कि वह कमर्शियल अचल संपत्ति और REITs में खरीदारी के लिए हमेशा तैयार रहते हैं क्योंकि यह अपने आप में एक बहुत बड़ा संपत्ति वर्ग होने जा रहा है। REITs मध्यम वर्ग के लोगों के लिए निवेश का बड़ा स्रोत है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.04.2025 - 05:26:50
Privacy-Data & cookie usage: