काम न आई पूरन व पावेल की फिफ्टी, वेस्टइंडीज को भारत ने 8 रनों से हराया

www.khabarwala.news

schedule
2022-02-19 | 14:05h
update
2022-02-19 | 14:05h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
काम न आई पूरन व पावेल की फिफ्टी, वेस्टइंडीज को भारत ने 8 रनों से हराया

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को शुक्रवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आठ रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना लिया। वनडे के बाद टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। तीसरा टी-20 मैच रविवार को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। वेस्टइंडीज को 187 रनों को लक्ष्य दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। 

Advertisement

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी, पूरन और पावेल का अर्धशतक

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी अच्छी। शुरुआत पांच ओवरों में टीम ने 34 रन बनाए। छठे ओवर में टीम को पहला झटका लगा। काइल मेयर्स को यजुवेंद्रा चहल ने 9 रन पर आउट किया। दूसरा झटका नौवें ओवर में लगा। रवि बिश्नोई ने ब्रेंडन किंग को 22 रन पर पवेलियन भेजा। तीसरा झटका 19वें ओवर में लगा। निकोलस पूरन 61 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। रोवमन पावेल ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली। पोलार्ड 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी, कोहली और पंत की फिफ्टी

टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडियो को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। शेल्डन कोटरेल ने ईशान किशन को दो रन पर पवेलियन भेज दिया। टीम इंडिया को दूसरा झटका 59 रन पर लगा। रोहित शर्मा को 19 रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया को तीसरा झटका 72 रन पर लगा। सूर्यकुमार यादव को आठ रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। विराट कोहली को 52 रन पर आउट करके चेज ने टीम इंडिया को चौथा झटका दिया। टीम इंडिया को पांचवा झटका वेंकटेश अय्यर के तौर पर लगा। वह 33 रन बनाकर रोमेरियो शेफर्ट की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत 52 और हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज टीम में एक बदलाव, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

टीम इंडिया की प्लेइंग XI  में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो पहले टी-20 से पहले जेसन होल्डर को चोट लगी थी और एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया था। उन्होंने दूसरे मैच में वापसी की। फैबियन एलन की जगह उन्हें टीम में मौका मिला। बता दें कि विंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था।

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्रा चहल।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.03.2025 - 00:20:17
Privacy-Data & cookie usage: