www.khabarwala.news
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़ कर एक दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज किया है। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और अब रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली अपने बल्ले से गेंदबाजों की नींद उड़ा रहे हैं। भारत के एक युवा बल्लेबाज ने शुक्रवार 18 फरवरी 2022 को फर्स्टक्लास डेब्यू पर ऐसी पारी खेली जिसने इतिहास रच दिया। पहले ही मैच में बिहार के युवा साकिबुल घनी ने तिहरा शतक जड़ते हुए विश्व रिकार्ड बना डाला।
रणजी ट्राफी के पहले चरण के अपने पहले मुकाबले में खेलने उतरे बिहार ने पहली पारी में मिजोरम के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरे दिन 5 विकेट पर टीम ने 686 रन बनाकर पारी घोषित की। इस पारी में एक बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली जिसे पहली बार टीम में जगह दी गई थी। साकिबुल घनी ने 405 गेंद पर 341 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली जबकि बाबुल ने नाबाद 229 रन बनाए।
बिहार के 22 साल के युवा बल्लेबाज साकिबुल गनी ने फर्स्टक्लास डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया है। वह पहले मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मिजोरम के खिलाफ गुरुवार 18 फरवरी 2022 को यह खास उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गनी ने 5वें नंबर बल्लेबाजी करते हुए 387 गेंद का सामना करने के बाद ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। फर्स्सक्लास मुकाबले मे लिस्ट ए जैसी तेज बल्लेबाजी करते हुए 84.20 के स्ट्राइक रेट से 405 गेंद पर 341 रन की पारी खेली। इस दौरान 56 चौके और 2 छक्के लगाए।